आदित्य कृष्ण/अमेठी: किसान अगर अलग-अलग तकनीक से खेती करते हैं, तो बेहतर कमाई कर सकते हैं. किसानों के लिए बेहतर फसल और बंपर उत्पादन के लिए उन्नत किस्म के बीज काफी महत्वपूर्ण होते हैं. बेहतर बीज खेती में इस्तेमाल करने से किसानों की आय बढ़ती है. किसानों का ध्यान रखने के लिए समय-समय पर कृषि विभाग अलग-अलग लाभ की योजनाएं चलाता है. ऐसे में किसानों को अनुदान के साथ-साथ कुछ चीजों के बीज मुफ्त में बुवाई के लिए दिए जा रहे हैं.

कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर पहुंचकर किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए किसानों को अपने नजदीकी कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर पहुंचकर आवेदन करना होगा. जनपद अमेठी के 13 ब्लॉकों में करीब 20 से अधिक कृषि रक्षा इकाई केंद्र खोले गए हैं. यहां पर किसानों के लिए वर्तमान समय में गेहूं की फसल कटने के बाद मूंग, उड़द ,ढैचा, चरी और धान फसल के लिए उन्नत किस्म के बीच उपलब्ध कराए गए हैं. किसानों को 50% अनुदान के साथ धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ मूंग उड़द और ढैंचे के साथ हरी खाद के लिए चरी का बीज मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है.

आवेदन के लिए लगेंगे यह कागजआवेदन करने के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी. साथ ही अगर वे किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हैं, तो किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर जमा करना होगा. इन कागजात के जमा होते ही किसानों के आवेदन कराए जाएंगे. इसके साथ ही तुरंत ही किसानों को बीज उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

शत प्रतिशत मिलेगा लाभवहीं, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी नागेंद्र तिवारी ने बताया कि किसानों को अनुदान के साथ-साथ कुछ बीज मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं.  इससे वह प्रगतिशील बन सके. उनकी आय दोगुनी हो सके. इसके लिए किसानों के आवेदन मांगे जा रहे हैं. आवेदन के बाद किसानों को यह लाभ उपलब्ध कराया जाएगा. इससे गेहूं की फसल काटने के बाद वह अपने खाली खेतों में इन फसलों की बुवाई कर सके और मुनाफा कमा सकें.

NOTE- ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!   यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…
.Tags: Amethi news, Local18FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 17:34 IST



Source link