[ad_1]

शाश्वत सिंह/ झांसी: लोकतंत्र का महापर्व जारी है. लोकसभा चुनाव 2024 के 5 वें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन झांसी कलेक्ट्रेट में हो रहा है. राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. एक युवा ने भी नामांकन किया है. 26 वर्ष के अविनाश पाठक ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है.झांसी के सिमरा गांव के रहने वाले अविनाश पाठक आवेदन करने वालों नेताओं में सबसे कम उम्र के हैं. अविनाश पेशे से वकील हैं. इसके साथ ही वह यूनाइटेड ह्यूमन ऑर्गेनाइजेशन नाम की एक संस्था भी चलाते हैं. इस संस्था के जरिए वह पर्यावरण जागरूकता का अभियान चलाते हैं. लोकल 18 से खास बातचीत में अविनाश ने बताया कि चुनाव में उनका सबसे बड़ा मुद्दा किसानों को मिलने वाले मुआवजे से जुड़ा हुआ होगा.किसानों और पलायन के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनावअविनाश ने कहा कि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तहत जो गांव चिन्हित किए गए हैं, वहां मुआवजा देने में भेदभाव किया जा रहा है. किसानों को उनका उचित सम्मान मिले और मुआवजे के लिए इंतजार ना करना पड़े इसके लिए वह काम करेंगे. झांसी से पलायन रोकने का प्रयास भी वह करेंगे. युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के प्रयास भी वह करेंगे. झांसी से भाजपा, बसपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भी अपना नामांकन कर चुके हैं.FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 21:01 IST

[ad_2]

Source link