रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर में चाय पीने का लोगों में एक अलग ही शौक है. वहीं, अब युवाओं की भी पहली पसंद चाय ही बन गई है. चाहे बात पीने की करें या बेचने की कई ऐसे स्टूडेंट है जिन्होंने अपने चाय का स्टार्टअप शुरू किया है. कुछ ऐसी ही गोरखपुर में एक नई कहानी सामने निकल कर आई है. जिसमें दो अलग-अलग राज्यों से आए दो दोस्त गोरखपुर से ‘भरोसे की चाय’ की शुरुआत करते हैं और लोगों को यह चाय इतनी पसंद आती है कि आज इसकी 7 फ्रेंचाइजी बेचकर यह दोस्त अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं.

गोरखपुर में ‘भरोसे की चाय’ का स्टार्टअप शुरू करने वाले निकुंज और मोहित दोनों अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. निकुंज मध्यप्रदेश से तो मोहित राजस्थान के रहने वाले हैं. मोहित IIT पास आउट है तो निकुंज MBA ड्रॉपआउट दोनों ने मिलकर चाय के ऊपर स्टडी की फिर ‘भरोसे के चाय’ की शुरुआत की. दो अलग राज्यों से आकर गोरखपुर में शुरुआत करने के लिए निकुंज और मोहित इस वक्त अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए रिसर्च कर रहे हैं और कई नई चाय की वैरायटी पर काम कर रहे हैं.

लोकेशन स्ट्रेटजी के बाद चुना था गोरखपुर

गोरखपुर में भरोसे की चाय चलाने वाले निकुंज बताते हैं कि वह और मोहित चाय की दुकान या चाय का बिजनेस शुरू करने से पहले इन चीजों के बारे में काफी स्टडी की, लेकिन लोकेशन स्ट्रेटजी में उन लोगों ने सर्वे किया फिर यूपी के 3 शहरों में से लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर में गोरखपुर को सेलेक्ट किया शुरुआत की. निकुंज बताते हैं कि यहां पर शुरुआत करते ही रिस्पांस इतना अच्छा रहा कि 7 हफ्ते में ही पहली फ्रेंचाइजी गोरखपुर में ही उन लोगों ने बेच दी.

7 फ्रेंचाइजी के मालिक

भरोसे के चाय का स्टार्टअप निकुंज और मोहित के लिए बेहतर साबित हुआ और दोनों दोस्तों का बिजनेस चल पड़ा. इस वक्त भरोसे के चाय की 7 फ्रेंचाइजी इन लोगों ने बेच दी है. 4 फ्रेंचाइजी लखनऊ में तो दो गोरखपुर में है निकुंज बताते हैं कि उनके इस बिजनेस के बारे में परिवार वालों को कुछ नहीं पता है. मां-बाप को लगता है कि यह दोनों दोस्त पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन इन लोगों ने लाखों का बिजनेस खड़ा कर दिया.
.Tags: Gorakhpur news, Indian startups, Indian youths, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 25, 2023, 18:14 IST



Source link