[ad_1]

रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. यूपी के बस्ती की भूमिहीन महिला कृष्णावती देवी ने आत्मनिर्भर भारत और महिला सशक्तिकरण का अनोखा उदाहरण पेश किया है. हरैया तहसील के नागपुर गांव की रहने वाली कृष्णावती साल 2012 से ही मशरूम की खेती कर रही हैं. इसी के बल पर अपने परिवार का खर्च, बच्चों की पढ़ाई लिखाई और शादी विवाह सब कर रही हैं.

बता दें कि बस्ती जिले में उन्होंने सबसे पहले मशरूम की खेती शुरू की. इसके बाद उनको देखकर अब नागपुर गांव के आप पास के गांव के 80-90 महिलाएं मशरूम की खेती कर रही हैं और आत्मनिर्भर बनकर अपना भरण पोषण कर रही हैं. वहीं, इलाके के लगभग 160 परिवार आज मशरूम की खेती से जुड़ गए हैं. इससे लगभग 4000 लोगों को रोजगार मिल रहा है.

राष्ट्रपति से मिल चुका है सम्माननागपुर गांव क्षेत्र का पुरा इलाका मशरूम की खेती के हब के तौर पर अपनी अलग पहचान बना रहा है. कृष्णावती के इस योगदान के लिए उनको उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सम्मान भी मिल चुका है. कृष्णावती ने बताया कि एक शेड को बनाने और मशरूम तैयार करने में 1 से 1.5 लाख का खर्चा आता है. मशरूम तैयार होने के बाद 2 से 2.5 लाख रुपये में बिकता है. हालांकि स्थानीय स्तर पर मण्डी का अभाव होने की वजह से मशरूम बेचने में दिक्कत आती है. व्यापारी आते हैं, लेकिन उचित रेट नहीं देते हैं. अगर सरकार मशरूम की मण्डी जनपद में स्थापित कर दे तो यह इलाका मशरूम की खेती से बड़े पैमाने पर जुड़ जाएगा. इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा.

काम करने के लिए किया मोटिवेटकृष्णावती के पति सरोज का कहना है कि हम लोग हरियाणा में काम कर रहे थे. मेरी पत्नी ने दूसरे का काम करने की बजाय अपना काम करने के लिए मोटीवेट किया. इसके बाद हम घर आ गए और पहले थोड़ी सी मशरूम की खेती की जिसमें हमे अच्छा प्रॉफिट हुआ. इसके बाद हमने इसे और आगे बढ़ाने का फैसला किया. मेरी पत्नी कृष्णावती मशरूम की खेती करने वालो को ट्रेनिंग भी देना का कार्य कर रही हैं.सभी महिला होंगी आत्मनिर्भरमशरूम की खेती की ट्रेनिंग ले रही रेखा चौधरी ने बताया कि ये सरकार की बहुत अच्छी पहल है. हम लोग ट्रेनिंग लेकर मशरूम की खेती करेंगे. यहां हमारे साथ जनपद की 60 महिलाएं ट्रेनिंग ले रही हैं. हम लोग घर बैठने के बजाय मशरूम की खेती करेंगे, जिससे हम महिलाएं भी आत्म निर्भर बन सकें.

खेती से जुड़ रही महिलाएंमशरूम के खेती की ट्रेनिंग दे रहे डॉ. मनोज ने बताया कि पुरुषों के बजाय जनपद की महिलाए मशरूम की खेती से ज्यादा जुड़ रही हैं. हम लोग 10 दिवसीय प्रशिक्षण दे रहे हैं. इसके बाद ये लोग मशरूम की खेती करके आत्मनिर्भार बन सकेंगी. वहीं, जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन ने कहा, ‘सरकार की मंशा है कि यूपी को ट्रीलियम डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए महिलाओं को भी व्यवसाय से जोड़ा जाए. इस क्रम में महिलाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है जिससे वो आत्मनिर्भर बन सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Mushroom, UP newsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 14:10 IST

[ad_2]

Source link