[ad_1]

आदित्य कुमार/नोएडा. डॉग लवर्स को तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन क्या आपने मंकी लवर देखा है? हम मिलवाते हैं आपको उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली रजनी कटारिया से. रजनी रोज नोएडा के हजारों बंदरों को रोटियां और उनको फल खिलाती हैं. रजनी कटारिया सेक्टर 34 में रहती हैं. वह प्रतिदिन नोएडा के अलग-अलग जगहों पर बंदरों को खाना खिलाती है.
NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए रजनी बताती है कि, मैं गाय और कुत्तों को खाना खिलाती थी तो देखती थी कि बंदरों को कोई ध्यान नहीं देता. इसलिए हमने बंदरों को भी खाना खिलाना शुरू किया. शुरुआत में तो बंदरों को थोड़ी घबराहट होती थी. जिससे वो नजदीक आने डरते थे. लेकिन अब तो दो तीन सालों में उन्होंने मेरी गाड़ी की आवाज भी पहचान लिया है. जैसे ही मैं कार लेकर पहुंचती हूं चारों तरफ से बंदर घेर लेते हैं.
बंदरों का स्वाद बदलने का प्रयासरजनी बताती है कि, हमारे धर्म के अनुसार बंदरों को केला या चना ही खिलाते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि, इससे वो बोर हो चुके हैं. इसलिए मैं खुद के खर्चों पर बंदरों को रोटियां या अन्य कुछ चीज खिलाने की कोशिश करती हूं. बंदरों की खुशी आप उनके आने के बाद देखेंगे वो मेरे शरीर पर ऐसे लिपटते है जैसे कि. मैं उनकी मां हूं. रजनी कटारिया बताती हैं कि, शहर में कई बार बंदरों के आतंक की सूचना मिलती हैं, लोग उनको अपना दुश्मन मानते हैं. लेकिन बंदर इंसान के अच्छे दोस्त होते हैं. इनकी फितरत है सामान को बच्चों की तरह फेंकने की बच्चों की तरह ही पेश आना चाहिए.
रजनी कहती हैं- हाजीपुर सेक्टर-100 में नोएडा के सबसे ज्यादा बंदर रहते हैं, वहां पर टोकरी भर रोटियां खत्म हो जाती है. कोई हमसे संपर्क करना चाहता है तो हमें वो 9213335322 पर कॉल कर सकता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Noida news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 11:26 IST

[ad_2]

Source link