ICC ODI World Cup 2023: विराट कोहली रविवार, 19 नवंबर के दिन अपने करियर में दो बार वनडे वर्ल्ड कप में 50 या उससे अधिक के पांच स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह उपलब्धि तब हासिल की, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने थे. 
विराट कोहली ने 56 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने 50 प्लस के पांच स्कोर हासिल किए थे. 2019 में वह यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे, क्योंकि उनसे पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ऐसा कर चुके थे. 2015 में स्टीव स्मिथ ने 50 से अधिक के पांच स्कोर बनाए थे. तब ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पांचवीं बार मेगा इवेंट जीता था. विराट कोहली ने बना डाला रिकॉर्ड2019 के वर्ल्ड कप के बाद 2023 वनडे विश्व कप में भी विराट कोहली ने 5 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया और यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैचों में 108.71 के औसत और 90.59 के स्ट्राइक रेट से तीन शतक और छह अर्धशतक के साथ 761 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ फाइनल में विराट कोहली ने पैट कमिंस के आउट होने से पहले 63 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 54 रन बनाए.

विराट ने इससे पहले तोड़ा तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्डइससे पहले विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों को पीछे छोड़ते हुए वनडे मैचों में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था. विराट ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
फाइनल में विराट ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्डरविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए. रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप की 42 पारियों में 1743 रन बनाए हैं. वहीं, कोहली ने 37 पारियों में 1795 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 44 पारियों में 2278 रन बनाए हैं.



Source link