[ad_1]

सौरभ वर्मा/रायबरेलीःबैंगन की खेती करने वाले किसानों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम उनको एक ऐसे बैंगन की प्रजाति के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे वह कम लागत में पूरे वर्ष मुनाफा कमा सकते हैं. तो आइए कृषि विशेषज्ञ से जानते हैं इस उन्नति किस्म की बैंगन की प्रजाति  और उसे तैयार करने की विधि के बारे में.

कृषि के क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव रखने वाले खुशहाली कृषि संस्थान रायबरेली के पूर्व प्रबंधक अनूप शंकर मिश्र बताते हैं कि जो भी किसान सब्जियों में बैंगन की खेती कर रहे हैं. वह बैंगन की उन्नत किस्म की प्रजाति लिलिया की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि यह एक ऐसी प्रजाति है. जो पूरे वर्ष आपको मुनाफा देगी. इस प्रजाति के बैंगन का पौधा प्रतिदिन तीन से चार किलोग्राम बैंगन का उत्पादन देता है. साथ ही इसमें एक माह तक आपको इसके पौधे की सिंचाई व खाद का विशेष ध्यान रखना होगा. उसके बाद आप पूरे साल इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

इस तरह करें खेती :

वह बताते हैं कि बैंगन की खेती करने वाले किसान खेत में आलू की तरह नालियां बना दें. उसके बाद उसमें पौध रोपाई कर दें और पौधा रोपाई के एक माह तक उसमें सिंचाई व खाद का विशेष ध्यान रखें. साथ ही समझ-समय पर कीटनाशकों का भी प्रयोग करते रहें. जिससे फसल को रोग एवं कीट से बचाया जा सके. साथ ही बैंगन के लिए उपयुक्त मिट्टी में अच्छे ड्रेनेज की उपलब्धता होनी चाहिए. पौधे की रोपाई से पहले फास्फोरस, पोटाश और नाइट्रोजन को मिट्टी में मिला देना चाहिए. जिससे भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पौधे को मिल सके. यह एक लंबी प्रजाति का बैंगन होता है.

इस विधि से करें रोपाई :Local 18 से बात करते हुए अनूप शंकर मिश्र ने बताया  कि लिलिया के बैंगन के पौधे के रोपण के लिए पौधे से पौधे की दूरी 70 से 75 सेमी होनी चाहिए. जिससे इसके विकास में कोई प्रभाव न पड़े और पैदावार अच्छी हो सके. इसकी खेती के लिए एक एकड़ में लगभग 80 से 90 हजार रुपए की लागत आती है तो वहीं इससे कई गुना ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है, क्योंकि बाजारों में इसकी मांग भी बहुत रहती है.
.Tags: Farming, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 08:40 IST

[ad_2]

Source link