[ad_1]

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में भिड़ रही है. इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ये फैसला ठीक रहा और भारतीय बल्लबाजों ने एक बार फिर से शर्मनाक प्रदर्शन किया. टीम इंडिया अपने 20 ओवरों में सिर्फ 110 रन बनाए. इस मैच में भारतीय टीम की नाकामी के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार विराट कोहली हैं जिनका एक फैसला बेहद खराब रहा है. 

इस फैसले से डूबी नैया 

भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रही. इस अहम मैच में कप्तान विराट कोहली ने इतने प्रयोग कर दिए कि उन्हें इसकी कीमत एक बेहद ही छोटे स्कोर से चुकानी पड़ी. दरअसल विराट कोहली ने इस अहम मैच में भारत की बल्लेबाजी ऑर्डर को पूरी तरह बदल दिया. इतने बड़े मैच में ये प्रयोग करना टीम इंडिया को भारी पड़ गया. 

विराट ने किए बड़े प्रयोग

दरअसल टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह बदल गया. इस मैच में दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर माने जाने वाले रोहित शर्मा ओपनिंग करने ही नहीं आए. रोहित की जगह ईशान किशन को केएल राहुल की जगह उतारा गया. ये प्रयोग पूरी तरह फेल रहा है और ईशान सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद से ही पूरा बैटिंग ऑर्डर ढलता चला गया. तीन नंबर पर आए रोहित, ओपनर राहुल और कप्तान विराट कोहली सभी पूरी तरह नाकाम रहे. 

ताश के पत्तों की तरह बिखरे बल्लेबाज 

भारतीय बल्लेबाज इस मैच में ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. इस मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन और कप्तान विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप हुए. राहुल इस मैच में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा ईशान किशन के बल्ले से सिर्फ 4 रन निकले. वहीं रोहित शर्मा 14 और विराट कोहली कुल 9 रन बनाकर वापस लौट गए. कोहली के बाद ऋषभ पंत 12 रन बनाकर आउट हुए.    
  
       

[ad_2]

Source link