UP Board Exam 2024 Time Table: बिहार बोर्ड ने 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं, लेकिन यूपी के परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड की परीक्षा तारीखों का इंतजार है. बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने अभी तक बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अभी बोर्ड परीक्षा की तारीखें नहीं जारी की गई हैं बता दें कि इस साल तकरीबन 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड में हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. यूपी बोर्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 सितंबर तक चली. पिछले साल यूपी बोर्ड में 10वीं, 12वीं के 58,67,398 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

UP Board Exam 2024: 10वीं 12वीं के कितने रजिस्ट्रेशनयूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 29 लाख 54 हजार 34 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इसी तरह 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 25 लाख 49 हजार 827 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. इसमें हाईस्‍कूल में रेगुलर स्टूडेंट्स की संख्‍या 29,42,916 है वहीं प्राइवेट से करने वाले स्टूडेंट्स 11,120 हैं. इसी तरह 12वीं में रेगुलर स्टूडेंट्स 24,08,479 हैं और प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्‍या 1,41,348 है.

UP Board Exam 2024: कब होंगी प्रैक्‍टिकल परीक्षाएंउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इंटरमीडिएट की प्रैक्‍टिकल परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं. वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट की प्रैक्‍टिकल परीक्षाएं दो चरणों में होगी. जानकारी के मुताबिक पहले चरण की प्रैक्‍टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से 1 फरवरी तक होंगी वहीं दूसरे चरण की प्रैक्‍टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक होंगी.

UP Board Exam 2024 Time Table: कब होंगी लिखित परीक्षाएंयूपी बोर्ड की लिखित परीक्षाओं की अभी तक डेटशीट नहीं घोषित की गई है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि जल्‍द ही लिखित परीक्षाओं की तारीखें जारी होंगी. हालांकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बाद ही लिखित परीक्षाएं होती हैं, ऐसे में उम्‍मीद जताई जा रही है कि प्रैक्‍टिकल परीक्षाओं के बाद ही लिखित परीक्षाएं होंगी. परीक्षा संबंधित अपडेट के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर नजर रखें इसी वेबसाइट पर10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाएगा.
.Tags: UP Board, UP Board Exam, UP newsFIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 15:26 IST



Source link