गाजियाबाद. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के लिए अगला माह खास होगा. रैपिड रेल नवंबर में इतिहास रचेगी. दरअसल पहली बार रैपिड रेल का पूरा ट्रायल शुरू होने जा रहा है.यानी पहली चरण में जिस रूट पर रैपिड रेल को चलना है, उस रूट पर ट्रायल शुरू किया जाएगा. एनसीआरटीसी ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.
एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल के प्राथमिकता खंड में 90 फीसदी कार्य पूरा हो गया है. अगले माह मुख्य ट्रायल रन प्रस्तावित है. ट्रायल रन से पहले रैपिड रेल ट्रैक के ऊपर लगाई जा रही बिजली की लाइन को 25000 वोल्ट की क्षमता के साथ चार्ज कर दिया है. यानी करंट पहुंच चुका है. वर्तमान में 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड के 50 फीसदी भाग में ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) का काम पूरा हो चुका है.
एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अगले माह मध्‍य तक ओएचई का बचा हुआ काम पूरा भी पूरा हो जाएगा. इसके बाद पूरी लाइन में 25 केवीए का करंट दौड़ने लगेगा. बिजली आपूर्ति के लिए पहले खंड में बनाया गया रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) ने काम करना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (यूपीटीसीएल) की ओर से रिसीविंग सब-स्टेशन तक 220 केवी की लाइन बिछाई गई है.
सब-स्टेशन से कॉरिडोर में ट्रेनों के संचालन के लिए 25 केवी और स्टेशनों पर बिजली आपूर्ति के लिए 33 केवी की लाइन से बिजली की आपूर्ति होगी. इस तरह नवंबर माह में देश की पहली रैपिड रेल पहले फेस (साहिबाबाद से दुहाई तक) के ट्रैक पर मुख्‍य ट्रायल शुरू कर देगी.
कुल 82 किमी. होगा कॉरिडोर
दिल्‍ली मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्‍टम के तहत करीब 82 किमी कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, इसमें गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर पर काम प्राथमकिता के आधार पर किया जा रहा है. इस पर ट्रैक और वायडक्‍ट का काम पूरा हो चुका है. इलेक्‍ट्रीफिकेशन का काम चल रहा है. प्राथमिक खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन होंगे.
छह कोच की चलेगी रेल
आरआरटीएस कॉरिडोर पर प्राथमिक तौर पर चलाई जाने वाली ट्रेन 6 कोच की होगी. इसमें 5 स्टैंडर्ड और एक प्रीमियम क्लास कोच होगा. प्रत्येक स्टैंडर्ड क्लास कोच में एक तरफ 3 और प्रीमियम क्लास कोच में 2 दरवाज़े होंगे. इस हिसाब से पूरी ट्रेन में कुल 17 दरवाज़े होंगे. इसी आधार पर आरआरटीएस स्टेशनों के प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर फिलहाल 17 पीएसडी लगाए जाने का प्रावधान है.
रैपिड रेल कॉरिडोर पर एक नजर
साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच पांच स्टेशन बनाए जा रहे हैं.साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक की दूरी 17 किमी. है.रैपिड ट्रेन का गाजियाबाद स्टेशन 20 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बन रहा है.ट्रेन की औसत स्‍पीड 100 किमी. प्रतिघंटे की होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 09:04 IST



Source link