[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अक्षय तृतीया के दिन लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की. सोना, चांदी और हीरा सबकी बिक्री में इस साल बढ़ोतरी हुई है. सोना खरीदने के मामले में लोगों ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक वर्ष 2022 का रिकॉर्ड इस साल टूट गया है.

वर्ष 2022 में जहां अक्षय तृतीया के दिन लखनऊ में 14 करोड़ 83 लाख रुपये का सोना बिका था, वहीं इस साल वर्ष 2023 में अक्षय तृतीया के दिन करीब 18 करोड़ का सोना लोगों ने खरीदा है, जो कुल 28.700 किलो रहा. इसके अलावा चांदी के जेवर 220 किलो तक बिक गए, जिनकी कीमत एक करोड़ 80 लाख रुपये रही. बात करें हीरे की तो इस साल खासतौर पर युवाओं ने सोने चांदी के मुकाबले अक्षय तृतीया पर हीरे की खरीदारी की है.

हीरे की जमकर हुई खरीदारीलखनऊ में इस साल पहली बार हीरे के कारोबार में भी बढ़ोतरी हुई है. अक्षय तृतीया के दिन करीब चार करोड़ 50 लाख रुपये के हीरे के जेवर नगरवासियों ने खरीदे. चौक सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन इस बार पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा है, जिससे यह कहा जा सकता है कि लखनऊ के सर्राफा बाजार में एक बार फिर से लंबे वक्त बाद तेजी आई है. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन सोने का भाव 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 74,500 प्रति किलो दर्ज किया गया.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

SSB SI Salary: एसएसबी में सब इंस्पेक्टर की कितनी होती है सैलरी, कौन-कौन सी है सुविधाएं? जानें इनका वर्किंग स्टाइल

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes: प्रियजनों को भेजें अक्षय तृतीया पर ये खूबसूरत संदेश, बरसेगी मां लक्ष्मी की अपार कृपा

IPL 2023: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेसारी के ‘खेले सुपर जायंट्स लखनऊवा’ गीत ने मचाया धमाल

UP Board Result 2023 Date & Time: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? जानें यहां डेट और टाइम

Summer Vacation : स्कूलों में शुरू हो गई गर्मी की छुटि्टयां, देखें आपके राज्य में कब से कब तक है समर वैकेशन

यूपी पुलिस के ये 5 जांबाज अधिकारी, जिनसे थर्राते हैं माफिया, कोई IIT से पढ़ा है तो कोई हिंदी मीडियम से है पास

Photos: लखनऊ के पांच सबसे सस्ते बाजार! यहां किराना, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान की भरमार

CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में नौकरी की भरमार, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, 69000 है सैलरी 

IITD Recruitment 2023: आईआईटी दिल्ली में कई पदों पर निकली वैकेंसी, रखते हैं ये डिग्री, तो जल्द करें आवेदन 

सावधान! कहीं आप भी तो गर्मी से बचने के लिए नहीं कर रहे इस क्रीम का इस्तेमाल, जवानी में स्किन हो जाएगी ‘खराब’

उत्तर प्रदेश

इस तरह रहा रिकॉर्डवर्ष 2013, 2014 और 2015 में 13 करोड़ का सोना अक्षय तृतीया के दिन बिका था, जबकि वर्ष 2016, 2017 और 2018 में सिर्फ 9 करोड़ का ही सोना राजधानी में बिका था. 2020 और 2021 में अक्षय तृतीया के दिन लॉकडाउन के चलते बिक्री शून्य रही थी. तीन मई वर्ष 2022 को अक्षय तृतीया के दिन 14 करोड़ 83 लाख का सोना बिका था.

नहीं टूट रहा 2012 का रिकॉर्डअक्षय तृतीया के दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वर्ष 2012 में लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ सोने की खरीदारी की थी. उन्होंने बताया कि 25 करोड़ रुपये का सोना बिका था जो कि 75 किलोग्राम था. वर्ष 2012 का रिकॉर्ड आज तक राजधानी में नहीं टूट पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Akshaya Tritiya, Gold, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 16:15 IST

[ad_2]

Source link