सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा में लिखा है ‘अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता अस बर दीन जानकी माता’ अर्थात पवन पुत्र बजरंगबली एक ऐसे देवता हैं जिनकी भक्ति अगर जातक सच्चे मन से करता है तो उसकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं. पवन पुत्र बजरंगबली को भगवान राम का परम भक्त माना जाता है. तुलसीदास जी ने भी हनुमान चालीसा में पवन पुत्र बजरंगबली के कई गुणों का विस्तृत वर्णन भी किया है. इसमें पवन पुत्र बजरंगबली को सकल गुण निधान कहा है. हनुमान चालीसा कुछ ऐसे संकेत भी बताए गए हैं, जिनसे पता चलता है कि आप पर पवन पुत्र हनुमान जी की कृपा बनी हुई है.

प्रकांड विद्वान पवन दास शास्त्री बताते हैं कि हनुमान चालीसा एक ऐसा ग्रंथ है, जिसे पढ़ने के बाद ना सिर्फ हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि जीवन में आई तमाम परेशानियां दूर हो जाती हैं. अगर जातक प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उसे कई तरह के फल मिलते हैं.

निर्भय होता है जीवनअगर आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है और आप पूरी सच्चाई के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो इसका मतलब यही है कि आपके ऊपर पवन पुत्र बजरंगबली का आशीर्वाद है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, कहा जाता है जिन भक्तों पर पवन पुत्र बजरंगबली की कृपा होती है उनका जीवन भय मुक्त होता है.

नहीं आती कोई बाधाअगर आप कोई कार्य कर रहे हैं और आपके किसी कार्य में कोई बाधा नहीं आ रही है और हर काम में आपको सफलता की प्राप्ति होती है तो आप समझिए कि आप पर पवन पुत्र बजरंगबली की असीम कृपा है.

जब हाथ में दिखती है मंगल रेखाअगर आपके हाथों में मंगल रेखा दिखाई दे रही है तो इसका मतलब यही है कि बजरंगबली आप से बहुत अधिक प्रसन्न हैं. ऐसा होने पर समस्त बाधाएं दूर होती हैं. घर के सदस्यों को रोगों से मुक्ति मिलती है.

शनि ग्रह की दशा का नहीं होता कोई प्रभावअगर किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती या किसी प्रकार की शनि पीड़ा का असर नहीं दिखाई देता तो समझ लें कि उस व्यक्ति पर हनुमान जी की विशेष कृपा है.

(नोट: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ एटिन इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Ayodhya News, Latest hindi news, Local18, Lord Hanuman, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 16:57 IST



Source link