[ad_1]

T20 World cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के 2 दिन बाद कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों ने कई अहम सवालों के जवाब दिए. रोहित और अगरकर ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर अपने विचार रखे. इस दौरान यह भी बताया कि रिंकू सिंह और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में क्यों नहीं रखा गया. वहीं, रोहित ने आईपीएल में कप्तानी जाने पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी.
रोहित की जगह हार्दिक बने कप्तान
आईपीएल में पांच बार मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में खिताब जिताने वाले खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा इस सीजन में टीम की कमान नहीं संभाल रहे. उनसे कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को सौंपी गई. इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है. हिटमैन ने कहा कि उन्होंने इससे पहले भी कई कप्तानों के अंदर खेला है.
ये भी पढ़ें: T20 WC: ‘अभी प्लेइंग-11 क्यों जानना है…’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा रोहित शर्मा का मस्तमौला अंदाज, छूट गई सबकी हंसी
रोहित का छलका दर्द
रोहित ने कहा, ”पहले मैं कप्तान था. फिर कप्तान नहीं रहा और अब फिर से कप्तान हूं. यह जीवन का हिस्सा है. आपके अनुसार ही सबकुछ नहीं होता है. मेरे लिए यह एक शानदार अनुभव है. मैंने अपने करियर में कई खिलाड़ियों की कप्तानी में खेला है. यह कुछ भी नया नहीं है. आपको एक खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम के लिए खेलना होता है. मैंने पिछले एक महीने में ऐसा ही करने की कोशिश की है.”
ये भी पढ़ें: ​आंद्रे रसेल की बॉलीवुड में एंट्री, स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड ने दिया काम
अगरकर ने की रोहित की तारीफ
कप्तानी को लेकर जब अजीत अगरकर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”रोहित हमारे बेहतरीन कप्तान हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. वनडे वर्ल्ड कप के बाद छह महीने का समय मिला. मुझे पता है कि हार्दिक ने बीच में कुछ सीरीज में कप्तानी है, लेकिन रोहित हमारे बेहतरीन कप्तान हैं.”

[ad_2]

Source link