रिपोर्ट- सृजित अवस्थीपीलीभीत: इन्फ्लूएंजा के नए वायरस एच 3 एन 2 का खतरा बढ़ गया है.इससे बचाव के लिए अस्पतालों ने सतर्कता बढ़ा दी है. कोरोना महामारी के बाद अब इन्फ्लूएंजा की दस्तक ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. देश में इसके चलते दो मौतें होने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. पीलीभीत जिले में भी इसको लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है. वहीं आइसोलेशन के लिए जिला अस्पताल में वार्ड भी तैयार कर दिया गया है.

दरअसल, इस बार मौसम बदलने के चलते होने वाला वायरल पहले की अपेक्षा अधिक गंभीर होता नजर आ रहा है. होली से दो सप्ताह पहले शुरू हुआ वायरल फीवर का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर इन्फ्लुएन्जा सब टाईप एच1 एन1 , एच3 एन2 अपने पैर पसार रहा है. देश में इस संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत की खबर भी सामने आ चुकी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है. सभी जिलों को भी इस पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. अगर पीलीभीत जिला अस्पताल के आंकड़ों की बात की जाए तो बीते तीन दिनों में तकरीबन 3500 से अधिक मरीज जिला अस्पताल की OPD में आए हैं. इनमें से अधिकतर वायरल का शिकार है.

क्या हैं इसके लक्षण और बचावपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए जिला अस्पताल में बतौर फिजीशियन तैनात डॉक्टर रमाकांत सागर ने बताया कि लोगों को खाँसी, जुकाम, बुखार, सर दर्द, थकान व मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं हैं. उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए. ऐसे लक्षण महसूस होने पर तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर परामर्श लेना चाहिए. इससे बचाव के लिए लोगों को भीड़ भाड़ में जाने से बचना चाहिए और मास्क का प्रयोग करना चाहिए. अपने आस पास साफ सफाई बनाए रखें व सैनिटाइजर का नियमित रूप से प्रयोग करें.

जिला अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्डपीलीभीत के जिला अस्पताल के CMS डॉक्टर संजीव सक्सेना ने बताया कि इन्फ्लूएंजा को लेकर विभाग अलर्ट पर है. लक्षण वाले मरीजों पर निगरानी की जा रही है. वहीं जिला अस्पताल में इसको लेकर एक आइसोलेशन वार्ड भी रिजर्व कर दिया गया है. हालाँकि अब तक कोई भी गंभीर मामला सामने नहीं आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 19:43 IST



Source link