[ad_1]

गोरखपुर. वैसे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अक्सर गंभीर मुद्रा में ही नजर आते हैं पर गुरुवार को गोरखपुर में कोटेदारों को CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के उद्घाटन के मौके पर वह खिल-खिलाकर हंसते नजर आए. दरअसल गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन के भाषण दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलखिलाकर हंसते नजर आए. सांसद रवि किशन की भाषण के दौरान हंसने लगे और करीब 15 मिनट तक वह हंसते रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आंखों से आंसू तक निकल आए लेकिन उनकी हंसी रुकी नहीं. दरअसल सांसद रवि किशन आज कोटेदारों के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे.
इसी दौरान अधिकारियों का अभिवादन इंग्लिश में करने लगे जिसके बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर हंसी तैर गई और इसी दौरान फिर वह भोजपुरी में बोलने लगे और कहे कि हम अपने माई को भी बताएंगे कि पहले जो ₹70 मिलता था अब कमीशन ₹90 मिलेगा हमार माई भी खेती बारी करती है आप सभी लोगों को सब मिल रहा है.

ऐसा लगता है कि जैसे महाराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) आएंगे तो सब देंगे और वह देते भी हैं आप लोग भाग्यशाली हैं.. मैं भाग्यशाली हूं.. मेरी मां भाग्यशाली है जैसे इस तरीके की सरकार मिली.
अब ताली तो बजाना बनता है…रवि किशन कोटेदारों से संवाद कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी में भाषण देना शुरू किया तो मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी हंसी नहीं रोक पाए. रवि किशन की भाषण अदायगी को देखकर हंसते रहे. रवि किशन ने कहा कि फ्री में राशन भी मिल रहा है, सुरक्षा भी मिल रही है, कोरोना वैक्सीन की दो डोज भी फ्री में मिल गई, अब ताली तो बजाना बनता है. इसके बाद भी अगर आदमी धन्यवाद नहीं देता तो दुख होता. लोगों को फ्री में लेने की आदत हो गई है, उनको लगता है कि महाराज जी आएंगे तो कुछ देंगे.
राशन कोटेदारों से सीएम योगी ने की अपीलइस मौके पर कोटेदारों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोटे की दुकान से ई-स्टाम्प, आय-जाति प्रमाण पत्र की सुविधा को आगे बढ़ाने के साथ ही बैंकिंग लेन-देन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि उचित दर विक्रेताओं (कोटेदारों) का लाभांश जो पहले 70 रुपये प्रति कुंतल था, उसे बढ़ाकर 90 रुपये प्रति कुंतल किया जा रहा है. इसके साथ CSC की सुविधा भी आपको प्राप्त हो रही है. सीएम ने कहा कि मैं प्रदेश के सभी राशन कोटेदारों से आग्रह करूंगा कि हर जरूरतमंद तक खाद्यान्न पहुंचाया जाए, जो इसके हकदार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Gorakhpur city news, Gorakhpur news, Ravi Kishan, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 15:16 IST

[ad_2]

Source link