अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में एक और 2 मार्च को देशभर के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालय के लगभग 400 प्रोफेसर कानपुर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. बता दें कि कानपुर विश्वविद्यालय में एक-दो मार्च को नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से भारतीय परंपरा और संस्कृति का पुनर्निर्माण पर नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते देश भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के लोग इस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं.

देशभर में न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 लागू कर दी गई है, जिसके चलते देशभर के विश्वविद्यालयों ने उसको अपना लिया है. इसके आ जाने से जो चेंजेस आए हैं वे शैक्षिक दृष्टि कोर्ट से अच्छे हैं या नुकसानदायक है. बच्चों के लिए यह सिस्टम कैसा है. इसमें आगे की क्या संभावनाएं हैं, क्या चुनौतियां हैं, क्या रणनीति है के साथ ही आगे इसको लेकर क्या तैयारी चल रही है. इसको लेकर देशभर के विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें- बिजनेस के लिए GST रजिस्ट्रेशन कितना जरुरी? क्या होती है फीस, जानें रजिस्टर करने का प्रोसेस

न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर आयोजित होगी नेशनल कांफ्रेंसकानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि कानपुर विश्वविद्यालय में नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न राज्यों के लगभग 400 से अधिक प्रोफेसर और शिक्षामित्र शामिल होंगे. इसके साथ ही उच्च शिक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में विभिन्न विशेषज्ञों शिक्षकों और शोधार्थियों द्वारा नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना है. इस नेशनल कांफ्रेंस में शोधार्थियों द्वारा 300 से अधिक ऑफलाइन और डेढ़ सौ ऑनलाइन शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे.
.Tags: Education news, Kanpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 20:27 IST



Source link