विशाल भटनागर/मेरठ : बाबा खाटू श्याम के प्रति भक्तों की विशेष आस्था देखने को मिल रही है. प्राचीन मान्यता है कि कलयुग में बाबा खाटू श्याम भक्तों की परेशानियों को दूर करते हुए उसके जीवन में खुशियां लाते हैं. इसीलिए हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा जयकारों के बीच भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए राजस्थान पहुंचते हैं. लेकिन काफी ऐसे भी भक्त होते हैं.

जोकि किसी कारण बाबा के दर्शन करने के लिए मंदिर नहीं पहुंच पाते. ऐसे सभी भक्तों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि वह मेरठ के मुल्तान नगर स्थित बाबा छोटा खाटू धाम में बाबा के दर्शन कर सकते हैं.

यहां दर्शन मात्र से पूरी होती हैं इच्छाएं

मंदिर समिति के सदस्य नीरज ने बताया कि बाबा खाटू श्याम धाम के प्रति भक्तों की विशेषता देखने को मिलती है. मेरठ ही नहीं बल्कि देशभर के श्रद्धालु बाबा की पूजा अर्चना करने के लिए छोटा खाटू धाम पहूंचते हैं. उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई एवं अन्य लोगों के सहयोग से बाबा का यह मंदिर मेरठ में बनाना चाहा. जो कि कई वर्षों बाद बाबा के आदेश के बाद यहां पर उनको विराजमान किया गया. वह कहते हैं कि यहां पर दर्शन मात्र से ही बाबा खाटू श्याम भक्तों सभी इच्छाओं को पूरी कर देते हैं.

मन को मिलती है शांति

मंदिर में ही दर्शन करने के लिए प्रतिदिन स्टूडेंट भी पहुंचते हैं. ऐसे ही एक स्टूडेंट ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि बाबा के दर्शन करने के बाद मन को शांति मिलती है. इसीलिए उनके दोस्त बाबा के दर्शन करने के लिए सुबह शाम पहुंचते हैं. बता दें कि मंदिर के प्रति भक्तों की आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. बाबा के सिंगार के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश में बैठे श्रद्धालु मंदिर कमेटी के सदस्यों से संपर्क कर सिंगार की बुकिंग कराते हैं.

अगर आप भी बाबा के दर्शन करना चाहते हैं. तो सुबह 5:30 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं. जोकि 12:30 बजे तक खुले रहते हैं. शाम को यह कपाट 4:15 बजे खुलते हैं.
.Tags: Local18, Meerut news, Religion 18FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 22:38 IST



Source link