[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के बाद अब अयोध्या धाम के आसपास के भी रेलवे स्टेशन के दिन बदलने वाले है. भगवान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. ऐसे में रामलला की नगरी के आसपास के रेलवे स्टेशनों को भी अब कायाकल्प किया जा रहा है. दर्शन नगर रेलवे स्टेशन और भरतकुंड रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का शिलान्यास 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तौर पर करेंगे.जनवरी 2024 में भगवान राम लला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होगा. ऐसे में देश और दुनिया के राम भक्त राम नगरी में मौजूद होंगे और राम भक्तों की सहूलियत के लिए राम नगरी को सजाया जा रहा है. अधिकांश योजनाएं राम नगरी में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तक पूरी हो रही है. ऐसे में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेनों की सुविधा सहूलियत भरी हो ट्रेनों की संख्या ज्यादा हो . इसके साथ ही श्रद्धालुओं को राम नगरी पहुंचने में ज्यादा से ज्यादा सुविधा हो इसको लेकर अब रेल मार्ग को भी सुधारा जा रहा है. जिसमें राम नगरी के सबसे निकट स्थित दर्शन नगर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जा रहा है.दर्शन नगर रेलवे स्टेशन पर वीडियो पैनल लगाया गयादर्शन नगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक बृजमोहन पांडे ने बताया कि मार्च में अयोध्या से गोसाईगंज तक दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. आगामी वर्षों में बनारस से लखनऊ तक का रेल मार्ग दोहरीकरण कर लिया जाएगा. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि दर्शन नगर रेलवे स्टेशन का विद्युतीकरण किया गया है यानी कि इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन से दर्शन नगर रेलवे स्टेशन को जोड़ दिया गया है. दर्शन नगर रेलवे स्टेशन पर वीडियो पैनल लगाया गया है. जिसमें ट्रेनों का संचालन अब वीडियो पैनल के जरिए स्पष्ट रूप से चल सकेगा . दोहरीकरण के जरिए प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाई गई है. इसके साथ ही फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है.दर्शन नगर स्टेशन को गोरखपुर-लखनऊ रेल मार्ग से जोड़ने की योजनास्टेशन अधीक्षक दर्शन नगर ने कहा कि 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शन नगर रेलवे स्टेशन और भरतकुंड रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करेंगे जिसमें यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. ट्रेनों का परिचालन फेरा बढ़ाया जाएगा. स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अयोध्या धाम के आसपास के रेलवे स्टेशन को भी अब विकसित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के द्वारा स्टेशन अपग्रेड का शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें दर्शन नगर रेलवे स्टेशन का अपग्रेशन यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही दर्शन नगर रेलवे स्टेशन को गोरखपुर लखनऊ रेल मार्ग से जोड़ने की भी योजना है. राम मंदिर बन जाने के बाद गाड़ियों का परिचालन ज्यादा हो जाएगा. जिस को ध्यान में रखते हुए यात्री और गाड़ियों की सुविधा ध्यान में रखते हुए दर्शन नगर रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है..FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 22:23 IST

[ad_2]

Source link