[ad_1]

रिपोर्ट- सय्यद कयम रजा, पीलीभीत

पीलीभीत: आपने अभी तक के चोरों के बारे में सुना होगा कि उन्होंने ताला तोड़कर, ताला काटकर, शटर तोड़कर या घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. लेकिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चोरी का एक अनोखा मामले सामने आया है. क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल ये पूरा मामला पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां चोरों का गैंग हाईटेक तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. जानकारी के मुताबिक की गैंग अपने साथ ट्रैक्टर लेकर चलती है और आस पास के इलाकों में रेकी करती है. रेकी करने का बाद चोरों को जैसे ही ट्रॉली दिखाई पड़ती है लेकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला रायपुर जगतपुर गन्ना क्रय केंद्र के पास का है.

जानिए क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक पूरनपुर किसान सहकारी चीनी मिल के रायपुर जगतपुर गन्ना क्रय केंद्र के पास एक ट्रॉली खड़ी थी. जिसे गांव वाले सेंट्रल के बाहर गन्ने से भरी ट्रॉली को खड़ा कर अपने गांव चले गए थे. ऐसे में चोरों ने बीती रात घने कोहरे का फायदा उठाते हुए अपने साथ ट्रैक्टर लेकर आए और सेंटर के बाहर खड़ी गन्ने से भरी ट्रॉली को लेकर फरार हो गए.

वहीं जैसे ही तैनात गार्ड ने इसकी सूचना गांव वालों को दी, मौके पर गांव वाले इकट्ठा हो गए और आस पास तलाशी के बाद 112 पर इसकी सूचना दी. ट्रॉली की सूचना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 21:14 IST

[ad_2]

Source link