बाराबंकी. रामसनेहीघाट तहसील के अंतर्गत मऊ गौरपुर निवासी रविन्द्र कुमार वर्मा के 23 वर्षीय बड़े बेटे क्षितिज पटेल ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग करके यह सफलता हासिल की. उनका परिवार लखनऊ में  रहता है. क्षितिज की इस सफलता पर मंगलवार को उनके गांव में परिवार के लोगों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

क्षितिज पटेल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेकर पहले ही प्रयास में 835वीं रैंक प्राप्त की. क्षितिज पटेल ने गांव में ही रहकर पांचवीं तक की पढ़ाई की, जबकि दसवीं-बारहवीं कक्षा सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ से उत्तीर्ण की. इस समय आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक कर रहे हैं. इनके पिता रवींद्र वर्मा  सिचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर अलीगढ़ में कार्यरत हैं, जबकि मां शालिनी वर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में विकास खण्ड बनीकोडर में उच्च प्राथमिक विद्यालय धुनोली ठाकुरान में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं.

यूपी के विवेक सिंह को UPSC में मिली 256वीं रैंक, चौथे प्रयास में हुए सफल, बोले- बस यही कहूंगा कि…

क्षितिज दो साल से मेहनत कर रहे थे और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली. अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया. उन्होंने बताया कि वह शुरू से ही सिविल सेवा परीक्षा पास करके देश की सेवा करना चाहते थे. बताया कि वह ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से ही इस परीक्षा की तैयारी में जुटे थे.

किसान की बेटी ने पास की UPSC परीक्षा, बिना कोचिंग पाई सफलता, त्याग ऐसा कि 8 साल से..

धैर्य नहीं खोना चाहिए : क्षितिज पटेलउन्होंने बाकी परीक्षार्थियों को टिप्स देते हुए बताया कि सिविल सेवा की तैयारी काफी समय लेती है, इसलिए इसमें धैर्य नहीं खोना चाहिए. संभव है कि एक बार सफलता न मिले पर इससे हताश होने के बजाय दोबारा दोगुने उत्साह के साथ प्रयास करना चाहिए. सिलेबस के सभी भाग को अच्छी तरह से पढ़ें तथा नोट्स बनाएं. ऐसा करने पर सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने बताया कि सिलेबस को देखकर उसे अच्छे से कवर करने की रणनीति बनाई. जो भी पढ़ा उसे बिलकुल स्पष्ट तौर पर तैयार किया. इससे परीक्षा में लिखना काफी आसान हो गया.
.Tags: Barabanki News, Success Story, UP news, Upsc exam resultFIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 23:31 IST



Source link