[ad_1]

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है, जहां पीड़ित दूल्हे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दूल्हे ने पुलिस को बताया कि जयमाला के बाद फेरे हुए और फिर दुल्हन ने वॉशरूम जाने की बात कही. इसके बाद वह वापस लौटी नहीं. सभी ने उसका काफी देर तक इंतजार किया लेकिन वह वापस नहीं आई. इस दौरान पता चला कि वो अपने साथ जेवर और कैश लेकर भी चली गई.दूल्हे ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि दुल्हन के साथ आए उसके सभी रिश्तेदार भी धीरे-धीरे निकल गए और इसका पता भी किसी को नहीं चल पाया. दूल्हे पक्ष को जब ठगी का पता चला तो वो पुलिस थाना पहुंचे. पीड़ित ने बताया कि शादी एक मैरिज साइट के जरिए तय हुई थी. शादी के लिए दूल्हे ने काफी पैसे खर्च किए थे. पीड़ित दूल्हा खलक सिंह मूल रूप से झांसी के नैकैरा गांव का रहने वाला है. खलक सिंह अपना ट्रक चलाते हैं. साल 2023 के दिसंबर में कानपुर स्थित पलक मैरिज ब्यूरों से खलक के पास शादी के लिए फोन आया था.इस दौरान महिला ने खलक से सवाल किया कि शादी हो गई क्या? इसपर खलक ने कहा कि अभी नहीं हुई है. इसके बाद शादी कराने के नाम पर रजिस्ट्रेशन के लिए 25 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करवा लिए गए और धीरे-धीरे करके करीब 1 लाख 10 हजार रुपये खलक ने पलक मैरिज ब्यूरो को दे दिया था. इस बीच मैरिज ब्यूरों की संचालिका ने 10 अप्रैल को फोन कर खलक को प्रिया वर्मा नाम की लड़की से बात कराने को कहा.
इसके बाद कानपुर के ही बारादेवी मंदिर में प्रिया वर्मा से खलक की शादी हो गई. इस दौरान खलक ने लाखों के आभूषण चढ़ाए थे. फेरों के बाद दुल्हन प्रिया वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर जेवर लेकर फरार हो गई है. डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि खलक सिंह से शादी के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है..FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 07:41 IST

[ad_2]

Source link