[ad_1]

रजत भट्ट/गोरखपुर: गोरखपुर में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. जिससे की स्कूल के बच्चे अच्छा एजुकेशन ले सकें और भविष्य सुधार सकें. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार प्रदेश में बच्चों के शिक्षा की सुविधा को बढ़ाते रहते हैं. वहीं गोरखपुर के दौरे पर आऐ मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि- बेसिक स्कूल के बच्चों की सुविधा और भी बेहतर की जा रही है.सीएम योगी ने यहां 68 स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए LED TV और तकनीकी पूर्ण गणित और अंग्रेजी के TLM ( टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) किट बांटे इन कीट के जरिए अब बच्चों को हाईटेक शिक्षा दिया जाएगा और उन्हें हाईटेक बनाया जाएगा.स्कूल और बच्चों को स्मार्ट बनाना जरूरीगोरखपुर में 68 स्कूलों को हाईटेक और स्मार्ट बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को LED TV और TLM कीट बाटे यह वितरण कार्यक्रम मंगलवार को योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा स्कूल और बच्चों को हाईटेक और स्मार्ट बनाना बहुत जरूरी है बच्चों की शिक्षा में नई-नई चीजें जुड़ते रहनी चाहिए. जिससे उन्हें पढ़ाई के साथ इंटरटेनमेंट भी मिल सके. सरकार की यह कोशिश है कि बेसिक स्कूलों को पूरी तरह हाईटेक किया जाए. यहां की शिक्षा व्यवस्था को भी कान्वेंट स्कूलों की तरह किया जाए. आने वाले समय में देहात से लेकर शहर के सभी सरकारी स्कूलों को हाईटेक किया जाएगा.क्या होता है TLM कीट ?गोरखपुर में 68 बेसिक स्कूलों को TLM कीट मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया इस कीट के जरिए अब बच्चे स्मार्ट बनेंगे और स्मार्ट स्टडी करेंगे. यह TLM किट बच्चों के एजुकेशन में बहुत ही उपयोगी साबित होगा. इस कीट के जरिए शिक्षक अपने शिक्षा प्रक्रिया को स्मार्ट और इंटरेस्टिंग बनाते हैं. इस कीट के जरिए बच्चों को चित्र, ग्लोबल, चार्ट, मॉडल आदि के माध्यम से टॉपिक को आसान तरीके से समझाया जाता है. TLM को टीचिंग एडं (Teaching Aids) के नाम से भी जाना जाता है. यह शिक्षा को प्रभावशाली बनाने में बहुत उपयोगी साबित होता है..FIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 15:51 IST

[ad_2]

Source link