विशाल झा/गाजियाबाद : सुहागन महिलाओं के लिए उनकी जिंदगी का सबसे पवित्र त्यौहार करवा चौथ है. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं. मान्यताओं के अनुसार रात के समय चंद्रमा की पूजा के साथ पति को देखते हुए यह व्रत तोड़ा जाता है. लेकिन गाजियाबाद के डासना जेल में करवा चौथ का रंग कुछ अलग ही अंदाज में दिखा. इस त्यौहार के मौके पर जेल को दुल्हन की तरह सजाया गया.

जिला कारागार गाजियाबाद में करवा चौथ का पर्व निरूद्ध महिला बंदियों द्वारा बड़े धूमधाम एवं विधि-विधान पूर्वक मनाया गया. कुल निरूद्ध 70 महिला बंदियों ने अपने पतियों की लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. सांय काल चांद दिखने के समय व्रत धारी 37 महिला बंदियों, जिनके पति भी जेल में निरूद्ध है उनके पतियों से मुलाकात कराई गई. जेल अधीक्षक श्री अलोक सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल अजय गुप्ता द्वारा महिला बंदियों को बिंदी, चूड़ी व श्रृंगार के अन्य सामान प्रदान किये गए. जेल प्रशासन द्वारा महिला बंदियों को व्रत से जुड़ी सभी ज़रूरी चीज़ें भी उपलब्ध कराई गईं.

महिला बंदियों ने जताई खुशीकरवा चौथ व्रत हेतु महिला बंदियों को कारागार प्रशासन द्वारा मिट्टी का करवा, ढक्कन सहित, चीनी का करवा, कैलेण्डर, दीपक, धूपबत्ती एवं व्रत खोलने के समय फलाहार प्रदान किया गया. चांद दिखने के समय रेडियो डासना के माध्यम से व्रत की विधि, महत्व, मनाने का कारण आदि की जानकारी एवं कथा वृतांत सुनाया गया. महिला बंदियों द्वारा कारागार प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की. इस अवसर पर जेल अधीक्षक आलोक सिंह एवं जेलर श्री कुलदीप सिंह भदौरिया ने सभी महिला बंदियों को करवा चौथ की शुभकामनाएं एवं बधाई दी.

.Tags: Ghaziabad News, Karwachauth, Local18FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 21:42 IST



Source link