रिपोर्ट- अश्वनी कुमार

झांसी: उत्तर प्रदेश की झांसी का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. वीडियो में ना सिर्फ फूहड़ डांस हो रहा है बल्कि एक युवक तमंचा लहराते हुए डांस भी कर रहा है. बुंदेली गानों पर सजी महफिल पुलिस प्रशासन की गश्त और मुस्दैसी की जमकर धज्जियां उड़ा रही थी.

दरअसल मामला झांसी जिले का ही बताया जा रहा है. जहां जन्मदिन की पार्टी के नाम पर फूहड़ डांस और अवैध तमंचों की महफिल सजाई गई थी. इस दौरान बुंदेली तान पर कुछ लड़कियां ठुमके लगा रही थीं. लेकिन लड़कियों के बीच एक युवक भी नजर आता है जो अवैध असलहा लहराते हुए जमकर डांस करता है. वहीं इस वीडियो के वारयल होते ही पुलिस के खौफ और कानून-व्यवस्था पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक तमंचे पर डिस्को की ये महफिल खुले तौर पर पुलिस प्रशासन को चुनैती देने वाली थी.

अवैध असलहा लेकर डांसहालांकि जन्मदिन की पार्टी में तमंचे पर डिस्को का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस प्रशासन ने तत्काल आरोपी की तलाश में कई टीमों को मोर्चे पर लगा दिया. पुलिस टीम ने भी चंद घंटों के अंदर ही अवैध असलहा लेकर डांस पार्टी में खलल डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी राधेश्याम राय का कहना है कि किसी भी आयोजन में असलहों का इस्तेमाल करना अपराध है. ऐसे आयोजन कर्ताओं के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी. जिस शख्स ने महफिल में तमंचा हाथ में लेकर लहरा कर डांस किया था अब वो सलाखों के पीछे है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Jhansi Police, Up crime news, Uttar pradesh news, Viral videoFIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 07:44 IST



Source link