[ad_1]

गोंडा. कैसरगंज में बीजेपी ने आखिरकार अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करण पर दांव लगाया है. नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह पर्चा भरेंगे. बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल नामांकन होगा. उन्होंने एक बार फिर से रामचरित मानस की चौपाई दोहराई. उन्होंने कहा, ‘होइहै वहीं जो राम रचि राखा.’ करण भूषण ने अपने पिता बृज भूषण से आशीर्वाद लिया और पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी और कैसरगंज की जनता का आभार. साथ ही यह भी कहा कि मैं अभी नया हूं लेकिन पिता के मार्गदर्शन में काम करूंगा. जो पार्टी के मुद्दे हैं, उन मुद्दे पर काम करूंगा. करण भूषण ने बताया कि ‘मेरी किसी से लड़ाई नही है. जो भी आएगा उसका स्वागत है. बस इतना कहता हूं रिकॉर्ड वोटों से जीत होगी.’इससे पहले, करण भूषण सिंह अयोध्या पहुंचे जहां पर हनुमानगढ़ी पर उन्होंने दर्शन-पूजन कर विजय श्री का आशीर्वाद लिया. हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास के आशीर्वाद के साथ पिता की विरासत संभालने के लिए आशीर्वाद लिया. हनुमानगढ़ी पर संत समाज ने फूल-माला पहनाकर जय श्री राम और जय हनुमान जी के उद्घोष के साथ कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया.करण भूषण सिंह ने अयोध्या में कहा कि ‘मेरे पिता मेरे गुरु हैं. सुबह मैंने अपने पिता का आशीर्वाद लिया था और अब हनुमानगढ़ पर अपने बड़े गुरु हनुमान जी का आशीर्वाद लेने आया हूं. हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा है. पिता की विरासत और सांसद का टिकट मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद है.’FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 23:49 IST

[ad_2]

Source link