हाइलाइट्सशनिवार सुबह 9 बजे आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी रेड में आयकर विभाग को कई चौंकाने वाले सबूत मिले है माना जा रहा है कि रेड के बाद HMA ग्रुप पर शिकंजा कस सकता है आगरा. ताजनगरी आगरा के सबसे बड़े मीट कारोबारी HMA ग्रुप के ठिकानों पर पड़े आयकर विभाग का छापा करीब 90 घंटे के बाद समाप्त हो गई. इस रेड में कई चौकाने वाले खुलासे हुए है. इतना ही नहीं आयकर विभाग ने HMA ग्रुप की 100 करोड़ की अघोषित आय भी सरेंडर की है.
बता दें कि HMA ग्रुप के द्वारा मीट का बड़ा कारोबार देश और विदेश के किया जाता है. शनिवार की सुबह करीब 9 बजे इनकम टैक्स की टीम ने आगरा सहित अन्य शहरों में ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा था. आगरा में HMA के करीब 18 ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी छापे की कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे. आगरा में एचएमए ग्रुप के कार्यालय, कुबेरपुर स्थित स्लाटर हाउस, विभव नगर स्थित पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के आवास, संजय प्लेस स्थित कार्यालय सहित 12 जगहों पर टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था. मंगलवार की रात को यह रेड समाप्त हुई, जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी तमाम दस्तावेजों के साथ रवाना हो गए.

100 करोड़ किया गया सरेंडर
आयकर विभाग के 150 अधिकारियों और कर्मचारियों की पांच नवंबर को शुरू हुई यह रेड आठ नवंबर की रात पूरी हुई. एचएमए ग्रुप द्वारा 100 करोड़ की अघोषित आय का सरेंडर किया गया है. इस पर आयकर विभाग की टीम टैक्स वसूलेगी। सूत्रों के मुताबिक आगरा में आयकर विभाग की सर्च में कुछ दैनिक वेतनभोगी यानी जिन्हें हर रोज काम करने पर पैसे दिए जाते हैं और आर्थिक रुप से कमजोर हैं उनके एकाउंट से करोड़ों का लेनदेन किए जाने का मामला सामने आया है.

कई सबूत साथ ले गई IT की टीम
बता दें कि ताजनगरी के HMA के ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी इस करवाई को अंजाम दे रहे थे. मंगलवार की रात यह रेड पूरी हुई तो आयकर विभाग के अधिकारी HMA ग्रुप के मालिकों की प्रॉपर्टीज के कागजात समेत कई सबूत अपने साथ गए. हालांकि इस पूरे मामले की जांच के बाद HMA ग्रुप पर आयकर विभाग का शिकंजा और ज्यादा कस सकता है.

देश में तीसरे नंबर पर आता है HMA ग्रुप
HMA ग्रुप के द्वारा मीट का बड़ा कारोबार किया जाता है. देश के साथ ही विदेशो में भी HMA ग्रुप की मीट की सप्लाई है. इस ग्रुप के मालिक बहुजन समाज पार्टी से पूर्व विधायक हाजी जुल्फीकार अहमद भुट्टो और उनके भाई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, Income Tax Raids, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 06:04 IST



Source link