[ad_1]

India T20 World Cup Squad: बासीसीआई ने 30 अप्रैल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद सबसे बड़ा मुद्दा रिंकू सिंह और केएल राहुल साबित हुए थे. दोनों ही खिलाड़ियों को टॉप-15 में शामिल नहीं किया गया. अब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने खुद इसकी वजह बता दी है. अजीत अगरकर के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी बताया कि सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन नहीं हुआ है. आईपीएल से पहले ही 70 प्रतिशत टीम को चुना जा चुका था. 
रिंकू सिंह ने कुछ गलत नहीं किया है- अजीत अगरकर 
रिंकू सिंह को लेकर अजीत अगरकर ने कहा, ‘रिंकू सिंह ने कुछ गलत नहीं किया. उनको बाहर रखना सबसे मुश्किल था. शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही था. हमने टीम संयोजन को पहले देखा और फिर कड़े फैसले लिए. वह टीम के साथ जाएंगे.’ बता दें, आईपीएल 2024 में रिंकू का बल्ला चलता नजर नहीं आया है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिंकू सिंह टीम के साथ ट्रैवल करेंगे. लेकिन टॉप-15 में उनका नाम नहीं है. रिंकू को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है. 
केएल राहुल का क्यों कटा पत्ता? 
केएल राहुल को लेकर अजीत अगरकर ने बताया, ‘केएल राहुल एक शानदार खिलाड़ी हैं. अन्य विकेटकीपर मध्यक्रम में खेल रहे हैं और राहुल टॉप ऑर्डर में हैं. यह केवल टीम के संतुलन को लेकर उठाया गया कदम है.’ बता दें, राहुल आईपीएल में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर-बैटर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को चुना गया है. यही बड़ी वजह थी कि केएल राहुल का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से पत्ता कट गया है. 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज। 
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

[ad_2]

Source link