SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL 2024 में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करती नजर आ रही है. चिन्नास्वामी के मैदान पर हैदराबाद की टीम ने महज 20 दिन में अपना ही हाईएस्ट टोटल का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. इस टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 मार्च को 277 रन बनाकर 17 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त था. अब आरसीबी के खिलाफ मैच में स्कोरबोर्ड पर 287 रन टांगकर आईपीएल इतिहास में हाईएस्ट टोटल के अपने ही रिकॉर्ड को 10 रन बढ़ाकर बूस्ट कर दिया.
ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही
होम ग्राउंड पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. लेकिन ट्रेविस हेड ने उनके फैसले को गलत साबित किया. हेड ने गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए पहले महज 20 गेंद में फिफ्टी ठोकी, उसके बाद 39 गेंद में शतक भी जमा दिया. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक के मामले में हेड ने चौथे स्थान पर कब्जा कर कई दिग्गजों को पछाड़ा. मुंबई के खिलाफ 27 मार्च को हाईएस्ट टोटल बनाने में भी ट्रेविस हेड की ताबड़तोड़ पारी का योगदान था. आरसीबी के खिलाफ ट्रेविस हेड ने 41 गेंद में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 102 रन की तूफानी पारी खेली.
हेनरिक क्लासेन ने लगाई बॉलर्स की क्लास
दिग्गज हेनरिक क्लासेन ने भी हेड के साथ गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई. क्लासेन ने 31 गेंद में 7 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 67 रन की तूफानी पारी खेली. युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम और अब्दुल समद ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और गेंदबाजों को तारे दिखाए. अभिषेक ने 22 गेंद में 34 रन ठोके जबकि मार्करम ने 17 गेंद में 2 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली. वहीं, बात करें समद की तो उन्होंने महज 10 गेंद का सामना किया और 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 37 रन ठोक टीम को एक झटके में 277 के पार पहुंचा दिया
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर
287/3 एसआरएच बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2024277/3 एसआरएच बनाम एमआई हैदराबाद 2024272/7 केकेआर बनाम डीसी विजाग 2024263/5 आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई बेंगलुरु 2013257/7 एलएसजी बनाम पीके मोहाली 2023



Source link