कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. जनपद में सालों से राजस्व और चकबंदी न्यायालयों के चक्कर लगाने वाले पीड़ितों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, डीएम बस्ती आंद्रा वामसी द्वारा एक ऐसी मुहिम चलाई जा रही है जिससे सालों से लंबित मामलों का अब सिर्फ 60 दिवस के भीतर निस्तारण होगा. अभी तक दो दिनों के भीतर लगभग 2800 मुकदमों का निस्तारण भी हो चुका है. इससे बस्ती की जनता में काफी खुशी है और हर कोई डीएम की इस मुहिम की सराहना भी कर रहा है.बस्ती में राजस्व और चकबंदी न्यायालयों का मिलाकर कुल 48 हज़ार मुकदमे सालों से लंबित थे. लेकिन, जब से डीएम अंद्रा वामसी ने जिले की कमान संभाली तो उन्होंने एक एक कर सभी न्यायालयों में लंबित मुकदमों की लिस्ट बनवानी शुरू की, जिसमें 34387 मुकदमे राजस्व विभाग के, 3 हजार पांच सौ 39 मुकदमे चकबंदी विभाग के, 9074 मुकदमे फौजदारी के, 1528 गुंडा कुल मिलाकर 48 हज़ार मुकदमे लंबित मिले. जिसमें 6 हज़ार 500 ऐसे मुकदमे मिले जो रेस्टोरेशन और अविवादित हैं.2800 मुकदमे निस्तारित हो चुकेजिसके बाद डीएम आंद्रा वामसी द्वारा तत्काल बैठक बुलाकर सभी एसडीएम और चकबंदी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर कोई अपने-अपने न्यायालय में लंबित मुकदमों को तत्काल निस्तारित करें, जिससे आम जन मानस भागदौड़ से मुक्ति मिल सकें. नतीजा यह रहा है पहले ही दिन 1400 मुकदमे निस्तारित कर दिए गए और दो दिनों में 2800 मुकदमे अभी तक निस्तारित हो चुके हैं..FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 24:01 IST



Source link