[ad_1]

रिपोर्ट: पीयूष शर्मामुरादाबाद: अगर आप भी यूट्यूबर हैं और अभी स्ट्रगल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. बिजनौर के दो युवकों ने 2018 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. वो लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडी वीडियो बनाते थे और उन्हें अपलोड कर देते थे. तब इनके वीडियो को लोग कम पसंद करते थे और ताने भी मारते थे. इन युवकों के साथ काम करने वाले लोग भी अलग हो गए थे, जिससे इनका मनोबल टूट चुका था. फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये रातोंरात स्टार बन गए.

बिजनौर के ग्राम मेवा नवादा के रहने वाले मुसादिक सैफी ने अपनी टीम बनाकर लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडी वीडियो बनाने शुरू किए. उनके वीडियो पर कोई रिस्पांस नहीं आ रहा था. फिर उनकी टीम अलग-अलग हो गई और कुछ लोगों ने यह काम छोड़ भी दिया. लेकिन, मुसादिक ने वीडियो बनाना और अपलोड करना जारी रखा. इस काम में उनका साथ बिजनौर के फहाद खान और मुरादाबाद की एक छह वर्षीय बच्ची नूरी भी दे रही थी. ये तीनों मिलकर वीडियो बना रहे थे.

रातोंरात मिले मिलियन व्यूजमुसादिक ने बताया कि एक दिन उनके वीडियो को रातों रात में मिलियन व्यूज मिल गए, जिससे वह खासा उत्साहित हो गए. उन्होंने फिर से वीडियो बनाने शुरू कर दिए. धीरे-धीरे वे लोग प्रोग्रेस करते गए. अब उनके लाखों की संख्या में फैन हैं और उनके वीडियो लोग बेहद पसंद करते हैं. वर्तमान में उनके कई वीडियो पर मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

कमेंट करते थे लोगमुसादिक ने बताया कि जब हम वीडियो बनाते थे, तो लोग तरह-तरह के कमेंट करते थे. कहते थे, “कहां इन सब चक्करों में पड़े हो, कुछ नहीं होने वाला है. तुम्हारी तरह बहुत लोग वीडियो बनाते हैं. यह सब खत्म करो, इसमें कुछ नहीं है.” बताया, हमने हार नहीं मानी और वीडियो लगातार बनाते रहे. अब लोग हमारे वीडियो बहुत पसंद करते हैं.

6 साल की नूरी का भी मेन रोलकॉमेडी वीडियो में 6 साल की नूरी नाम की बच्ची का भी अहम रोल रहता है. वह तरह-तरह के रोल में नजर आती है, जिसे देख लोग उसकी तारीफ भी करते हैं. 6 वर्षीय नूरी कक्षा एक में पढ़ती है. वह भी अब यूट्यूब पर फेमस हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, UP news, YouTubersFIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 16:41 IST

[ad_2]

Source link