UP Police Constable Answer Key 2024 Sarkari Result: यूपी में कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा संपन्न करा ली गई है. तकरीबन 48 लाख उम्मीदवारों के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेशभर में परीक्षा का आयोजन कराया गया. कई जगहों पर चीटिंग और फर्जी उम्मीदवार की घटनाएं भी सामने आईं. वहीं उम्मीदवारों ने पेपर लीक का भी आरोप लगाया. हांलाकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया कि पेपर लीक की जनाकारी गलत और भ्रामक है, अभ्यर्थी ऐसी किसी भी बातों पर भरोसा न करें.

इधर परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब यूपी कांस्टेबल परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. हांलाकि नतीजों से पहले UP Constable Answer Key 2024 रिलीज की जाएगी. सबसे पहले यूपीपीआरपीबी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा, जिसमें दिए गए उत्तरों पर उम्मीदवारों से आपत्तियां मंगाई जाएंगी. दर्ज आपत्ति पर विचार के बाद फिर फाइनल आंसर की औऱ रिजल्ट जारी किया जाएगा.

UP Police Constable Answer Key 2024 कब होगी जारीबता दें कि यूपीपीआरपीबी जल्द ही यूपी कांस्टेबल परीक्षा 2024 आंसर की जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स में मिल रही जानकारी के अनुसार आंसर की कुछ ही दिनों में रिलीज कर दी जाएगी. यूपी कांस्टेबल आंसर की 2024 रिलीज डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नजर बनाए रखें. फिलहाल यूपी कांस्टेबल आंसर की 2024 डाउनलोड कैसे करें, इसके स्टेप्स नीचे साझा किए जा रहे हैं.

UP Constable Answer Key 2024 कैसे डाउनलोड करें

यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

अब आपको होम पेज पर यूपी कांस्टेबल आंसर की 2024 डाउनलोड लिंक मिलेगी. उस पर क्लिक करें.

अब नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना आवेदन क्रमांक, जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज कर लॉगइन करना होगा.

इसके बाद अपने सेट का चयन करना होगा.

फिर आप यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2024 पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे.

UP Constable Bharti 2024: यूपी कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक? क्या है सच्चाई? UPPRPB ने बताया

UP Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पूरी, कब आएगा रिजल्ट? जानें अपडेट
.Tags: Answer Keys, Constable recruitment, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 17:59 IST



Source link