UPSC CSE 2023 Result: यूपीएसससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में उत्तर प्रदेश की एश्वर्यम प्रजापति प्रजापति ने 10वीं रैंक लाकर झंडे गाड़ दिया है. उन्होंने यह कामयाबी अपने दूसरे प्रयास में हासिल की है. यूपीएससी रिजल्ट जारी होने के बाद एश्वर्यम ने कहा कि आईएएस बनना उनके बचपन का सपना था. मेरा लक्ष्य 10वीं के बाद से ही एकदम क्लियर था. मूलरूप से यूपी के महाराजगंज की रहने वाली एश्वर्यम ने 12वीं तक की पढ़ाई रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड एनआईटी से बीटेक ( 2016-20 बैच) किया.

उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने के बारे में बात करते हुए कहा कि इस सफर को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और धैर्य की आवश्यकता थी. जब उनसे यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए किसी सलाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आपको वही करना चाहिए, जो पसंद है. इससे आपको इस यात्रा में जरूरी प्रेरणा मिलेगी.

ऐश्वर्यम ने कितने घंटे की पढ़ाई

ऐश्वर्यम ने अपनी सफलता के पीछे की रणनीति के बारे में कहा कि यह पढ़ाई में बिताए गए घंटों की संख्या के बारे में नहीं है. कैसी पढ़ाई हो रही है इसके बारे में है. पढ़ाई महत्वपूर्ण है, घंटे गिनना नहीं. उन्होंने कहा कि रणनीति भी महत्वपूर्ण है. इसलिए पढ़ाई करते समय अपने संसाधनों को सीमित रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि नोट्स के अलावा समाचार पत्रों, प्रैक्टिस आंसर राइटिंग और किताबों से बहुत मदद मिली.

बीटेक के बाद 18 महीने की थी जॉब

एश्वर्यम प्रजापति ने एनआईटी उत्तराखंड से बीटेक किया. इसके बाद L&T में जॉब लग गई. वह बताती हैं कि मैने यहां 18 महीने अच्छे से काम किया. वह आगे कहती हैं कि मैं हमेशा यूपीएससी क्रैक करने को लेकर आश्वस्त थी. लेकिन 10वीं रैंक आएगी, इसके बारे में भी नहीं सोचा था. अब यह एक सुखद आश्चर्य है. मैं बहुत खुश हूं.

ये भी पढ़ें UPSC CSE 2023 Result : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, देखें टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट

UPSC Civil Services Result 2023: यूपीएससी फाइनल रिजल्ट जारी, 1143 हुए पास, इनमें से कितने बने IAS?
.Tags: IAS Toppers, Success Story, UPSC resultsFIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 19:57 IST



Source link