पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: आधुनिकता के इस दौर में कृषि के क्षेत्र में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हर नया प्रयोग किसानों के लिए समृद्धि का द्वार खोलने का काम कर रहा है. ऐसे में कृषि प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ. दीपक मेहंदी रखना बताएंगे कि खेती से ज्यादा मुनाफा कैसे कमाया जाए.

डॉ. दीपक मेहंदी ने बताया कि पिछले 30 से 40 वर्षों से किसान भाई गेहूं, धान, गन्ना, मेंथा समेत कई फसलों की खेती कर रहे हैं. पहले एक समय था जब हमारे पास गेहूं का उत्पादन ज्यादा नहीं था. लेकिन आज गेहूं का अच्छा खासा उत्पादन हो गया है. यही स्थिति चावल की भी है. उन्होंने बताया कि किसान वर्षों से खेती करते चले आ रहे हैं. इनका मार्केट मूल्य तो बढ़ रहा है. लेकिन, बाजार से इन्हें इतना पैसा नहीं मिल पा रहा है कि मुनाफा कमा सके. इस वजह से किसानों को फसलों में घाटे का सामना करना पड़ रहा है.

इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम में करें खेतीडॉ. दीपक मेहंदी ने बताया कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग एक ऐसा तरीका है, जिससे किसान कम रिस्क के साथ अच्छा पैसा कमा सकता है. यह कृषि का एक ऐसा मॉडल है, जिसमें एक ही जगह पर तरह-तरह की फार्मिंग संबंधित गतिविधियां की जाती हैं. एक ही जगह पर कई तरह की फसलें उगाना, पोल्ट्री करना और मछली पालन करना इसका हिस्सा है. इससे छोटे किसानों को बहुत लाभ मिलता है. इसमें किसानों को एक ही खेत में तरह-तरह की फसलें उगाने, खाली बचे खेत में पशुपालन, तालाब बनाकर मछली पालन और घर के पीछे मुर्गी पालन जैसे काम करने की सहूलियत मिल जाती है. इससे वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आगे उन्होंने कहा कि जो परंपरागत खेती पहले से चली आ रही हैं, उनसे थोड़ा हटने की आवश्यकता है.

छोटे किसानों को अमीर बना रही है ये खास तकनीकउन्होंने आगे बताया कि खेती में इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम बहुत अच्छा है. इसमें वह दो पशु रख लें, बकरी पालन कर लें या फिर 50 एवं 100 मुर्गियां रख लें. इसके अलावा खेत के चारों तरफ शागोन, मोगनी, यूकेलिप्टस, पॉपुलर, ऐसी खेती करने से किसान को 5 से 10 साल में अच्छी आमदनी हो जाएगी. इसके अलावा सब्जियों की खेती भी किसान कर सकते हैं. फल उगा कर भी मुनाफा कमा सकते हैं. उन्होंने बताया कि अब खेती करने का पुराना ट्रेंड बदलने की आवश्यकता है और एक मल्टी लेयर या मल्टी फार्मिंग करने की जरूरत है. किसान भाई इस ओर जाएंगे तो निश्चित तौर पर उनकी आमदनी बढ़ेगी और वह खेती में अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे.
.Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 18:04 IST



Source link