हाइलाइट्सकरवा चौथ त्योहार पर पति के घर न आने से  नाराज होकर पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दीपति सुरेश राजस्थान के अलवर में फल की आढ़त पर मजदूरी का कार्य करता हैमथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के थाना मगोर्रा के कस्बा सौंख में उस समय एक घर में मातम छा गया जब करवाचौथ त्योहार पर पति के घर न आने से  नाराज होकर 27 वर्षीय पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी. इससे गांव में त्योहार की खुशी गम में बदल गई. विवाहिता की आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा भर दिया, लेकिन पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने इनकार कर दिया.

दरअसल, थाना मगोर्रा के गांव नौधरा में करवाचौथ व्रत रखने के दौरान विवाहिता ने अपने पति को फोन किया. पति ने छुट्टी न मिलने के कारण घर नही पहुंचा. तो पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी के अनुसार करवाचौथ व्रत की तैयारियों को लेकर सुमन देवी जुटी हुई थी. व्रत के एक दिन पूर्व मंगलवार को बाजार से श्रृंगार का सामान लेकर आयी थी. देर रात को अपने पति सुरेश को फोन किया और घर आने की बात कही. पति सुरेश राजस्थान के अलवर में फल की आढ़त पर मजदूरी का कार्य करता है. आढ़त से छुट्टियां न मिलने की बजह से सुरेश अपने घर पर नहीं पहुंच पाया. त्योहार पर पति सुरेश के न आने पर बुधवार की देर शाम 11  बजे कमरे में पहुंच कर पंखे में चुनरी बांधकर फांसी लगा ली.

घटना की जानकारी तब हुई जब सास समुंद्री देवी खेत से घर पर पहुंची. कमरे में सुमन का शव फंदे से लटक रहा था. इस घटना के बाद त्योहार को लेकर खुशी का माहौल मातम में बदल गया. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुत्र 5 वर्षीय वंशी व 3 वर्षीय मुकुल  का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच की और शव का पंचनामा भर दिया. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. महिला द्वारा आत्महत्या किया जाना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
.Tags: Mathura news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 07:49 IST



Source link