वाराणसी. वाराणसी से भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए हुमा बानो समेत तीन मुस्लिम चेहरों को अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाया है. तीनों मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव में जीत को लेकर अपने लिए प्रचार कर रहे हैं. वार्ड 78 से भाजपा प्रत्याशी हुमा बानो ने कहा कि चुनाव में मुस्लिम वोटरों के बीच में अतीक अहमद भी मुद्दा है लेकिन हम अपने मुस्लिम वोटरों को समझा रहे हैं कि अतीक माफिया था उसको धर्म से ना जोड़ें. हालांकि हुमा बानो यह भी कह रही है कि जिन तीन लड़कों ने अतीक अहमद को मारा उनका भी एनकाउंटर होना चाहिए.

निकाय चुनाव में एक ओर जहां बसपा ने सबसे ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर सपा और कांग्रेस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है तो वहीं सपा और भाजपा ने भी कई सीटों पर मुस्लिम चेहरों को मैदान में उतारकर अपनी पकड़ मज़बूत करने की कोशिश की है लेकिन इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी से भाजपा ने 3 वार्डों में मुस्लिम प्रत्याशियों को इस बार मौका दिया है जिसमें मदनपुरा से हुमा बानो को भाजपा ने टिकट दिया है, ऐसे में सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि भाजपा का नया समीकरण क्या है.

सवाल यह भी है कि क्या अब सॉफ्ट हिंदुत्व की छवि वाली भाजपा की ओर मुस्लिमों का झुकाव हो रहा है, क्या अब मुस्लिम वोट पर भाजपा ने भी सेंधमारी तेज कर दी है. आखिर मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारने के पीछे भाजपा का क्या सियासी उद्देश्य है. फिलहाल जिन प्रत्याशियों को मौका मिला है वो सभी अपने अपने वार्ड में घूम-घूमकर भाजपा के विकास के एजेंडे को आगे रखते हुए वोट मांग रहे हैं. वार्ड 78 से हुमा बानो को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

Har-Har Mahadev: बाबा विश्वनाथ को न लगे गर्मी! काशी के प्रसिद्ध मंदिर में क्या किए जा रहे इंतजाम? देखें PHOTO

UP Board Result 2023: पापा की दुकान में काम के साथ YOUTUBE से पढ़ाई.. वाराणसी के नमन ने टॉप-5 में ऐसे रैंक बनाई

UP Nikay Chunav 2023: वाराणसी नगर निकाय चुनाव में संत बिगाड़ेंगे खेल? बोले- हमारी मांग पूरी करो, वोट लो

पूर्व PM चंद्रशेखर के सांसद पुत्र नीरज शेखर के साले पवन की होटल के खिड़की से गिरकर मौत

UP Nagar Nikay Chunav 2023 : सीएम योगी निकाय चुनावों में करेंगे धुआंधार प्रचार, जानिए पीएम के गढ़ में BJP का प्लान

दोस्तों के साथ वाराणसी आया था BJP सांसद का साला, संदेहास्पद मौत, गेस्ट हाउस में मिली लाश

Varanasi News: वाराणसी के इरशाद की अनोखी तपस्या! गंगा की माटी से कपड़े पर लिख रहे संविधान, देखें Video

Gold Rate in Varanasi: वाराणसी में चमका सोना, चांदी 500 रुपये फिसली, जानें आज क्‍या है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

UP Board Result 2023: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा समेत 75 जिलों की टॉपरों की लिस्‍ट देखी आपने ?

Varanasi News : रत्न असली या नकली? ऐसे करा सकेंगे चेक, BHU में जल्द मिलेगी ये सुविधा

उत्तर प्रदेश

हुमा को उम्मीद है कि जनता का उन्हें समर्थन मिलेगा. उनके साथ मुस्लिम महिलाएं भी इस चुनाव में मेहनत कर रही हैं तो वहीं मुस्लिम समाज के कुछ पुरुष भी हुमा के साथ वोट मांगते दिखाई दे रहें हैं. इस मौके पर हुमा बानो ने कहा कि पढ़े लिखे मुस्लिम हमारी बातों को समझ रहे हैं. भाजपा के विकास को देखते हुए मुस्लिम वर्ग का भी हमें साथ मिल रहा है लेकिन मुस्लिम वोटरों के बीच अतीक अहमद भी मुद्दा है लेकिन लोगों को समझना होगा कि वह माफिया था. वो कहती हैं कि विकास दुबे का भी तो एनकाउंटर हुआ.

हालांकि हुमा यह मांग भी करती हैं कि जिन तीन लड़कों ने अतीक अहमद को मारा, उनका भी वैसा ही अंजाम होना चाहिए. हुमा ने उनके एनकाउंटर की भी मांग की. हुमा ने कहा कि मारने वाले तीन लड़कों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर भाजपा और सीएम योगी को बदनाम करने की कोशिश की है. जय श्रीराम कोई आम नारा नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Local body election, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 22:42 IST



Source link