[ad_1]

आगरा. राष्ट्रीय शोषित पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर आगरा की एक जनसभा के दौरान एक युवक ने जूता फेंक दिया. जूता फेंकने से जनसभा के भगदड़ मच गई. हालांकि समय रहते पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया, और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि युवक का नाम धर्मेंद्र है और वह स्‍वामी प्रसाद के बयानों से नाराज था. युवक ने गुस्‍से में स्‍वामी प्रसाद पर जूता फेंका था.

आगरा पहुंचे राष्ट्रीय शोषित पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर जनसभा के दौरान एक युवक ने जूता फेंक दिया. जूता फेंकने से जनसभा के भगदड़ मच गई, हालांकि समय रहते पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया, और उससे पूछताछ की जा रही है. आगरा के थाना ढोकी क्षेत्र में राष्ट्रीय शोषित पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या अपनी पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

मंच से भाषण दे रहे थे स्‍वामी प्रसाद, तभी पीछे से आया युवकइस दौरान ही पीछे से उठ कर आए एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया और काली स्याही फेंकी. इससे जनसभा के अफरा-तफरी मच गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है, और उससे पूछताछ में जुट गई है. आरोपी युवक के पुलिस को बताया कि जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्या लगातार देवी देवताओं को लेकर उल्टे सीधे बयान देते रहे है, जिसके वजह से युवक गुस्से में था, यही वजह थी उसने स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूता फेंक कर हमला कर दिया.

होतम सिंह निषाद के समर्थन में हो रही थी जनसभापुलिस ने बताया कि जूता फेंकने वाले का नाम धर्मेंद्र धाकरे है, जो कि किसी हिंदू महासभा से तालुक रखता है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने मंच पर जूता फेंका जो मंच पर लगे मोबाइल रिकार्डिंग स्टैंड से टकराया.

हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने दिखाए थे काले झंडेइस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी. डौकी थाने के निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि युवक की पहचान धर्मेंद्र धाकरे के तौर पर की गई है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार फतेहाबाद रोड पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काले झंडे दिखाये और कार पर स्याही भी फेंकी. भीड़ को तितर बितर करने के क्रम में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.
Tags: Agra news, Agra news today, Hindi news, Hindi news india, Swami prasad maurya, Today hindi news, Up hindi news, UP news, Up news india, Up news todayFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 21:42 IST

[ad_2]

Source link