प्रयागराज. यूपी में माफियाओं और अपराधियों के अवैध साम्राज्य खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में माफिया और बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के प्रयागराज स्थित करोड़ों के आलीशान मकान को भदोही पुलिस ने शुक्रवार को कुर्क करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रयागराज के अल्लापुर में स्थित मकान को भदोही पुलिस ने आज डुगडुगी बजवाकर कुर्क करने की कार्रवाई की है.

बाहुबली के इस मकान को कुर्क करने के लिए भदोही पुलिस गुरुवार को भी प्रयागराज पहुंची थी, लेकिन मकान में बतौर किरायेदार रह रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील ने मकान खाली करने के लिए मोहलत मांगी थी, जिसके बाद पुलिस ने अधिवक्ता रजनीश शुक्ला को मकान खाली करने की 24 घंटे की मोहलत दे दी थी. इसके बाद पुलिस मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर वापस लौट गई थी. चौबीस घंटे की मोहलत पूरी होने के बाद भदोही पुलिस ने प्रयागराज की जार्जटाउन थाना पुलिस और सदर तहसील के नायब तहसीलदार की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

गौरतलब है कि आगरा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ भदोही के गोपीगंज थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है. उसी मुकदमे के तहत डीएम भदोही ने 9 दिसंबर 2022 को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत माफिया विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा के अल्लापुर के बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम में स्थित मकान नंबर 13 एमआईजी फेस 2 को कुर्क करने का आदेश जारी किया था. यह मकान विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा की पत्नी बिंदु मिश्रा के नाम पर है. 435.66 वर्ग मीटर में बना 3 मंजिला आलीशान मकान की कीमत आठ करोड़ 30 लाख के करीब आंकी गई है, हालांकि इसके पहले भी डीएम के कुर्की आदेश के क्रम में भदोही पुलिस प्रयागराज की जॉर्ज टाउन थाना पुलिस के साथ इस मकान को कुर्क करने के लिए 27 दिसंबर 2022 को यहां पहुंची थी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

11 मिनट में यमुना को तैरकर पार कर दिया प्रयागराज की वृत्तिका ने, उम्र जानकर आप हो जाएंगे हैरान

UP DElEd 2023: यूपी डीएलएड के रजिस्ट्रेशन में भूल से भी ना करें ये गलती, आवेदन हो जाएगा निरस्त

Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 2 जून से शुरू होगी प्रवेश परीक्षा, जानें पूरा शेड्यूल

JEECUP 2023: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित, अभी भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 2 लाख से ज्यादा है सीटों की संख्या

जौनपुर की लड़की ने शुरू किया धांसू आइडिया के साथ रेस्टोरेंट, खाने का साथ मिलता है ‘झूलने का मजा’

UP News: IAS और PCS की मुफ्त कोचिंग में प्रवेश के लिए 3 जून से करें आवेदन, जानें डिटेल

अतीक-अशरफ मर्डर केस: तीनों शूटर्स को फिर से रिमांड पर लेगी SIT, कोर्ट से मिली अनुमति

माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बनकर तैयार हुआ गरीबों का आशियाना, समाजवादी पार्टी ने लगाया ये आरोप

UPRTOU में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू, इस बार स्‍टूडेंट्स गणित और जंतु विज्ञान में भी कर सकेंगे शोध

Mahakumbh 2025 : 60 करोड़ की लागत से बनेगा डिजिटल म्यूजियम, जानिए क्या होगी विशेषता

UP Top Engineering College: कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए ये हैं यूपी के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

उत्तर प्रदेश

उस वक्त किराएदार के विरोध के चलते पुलिस को वापस लौटना पड़ा था, जिसके बाद किराएदार ने भदोही डीएम के समक्ष अपील दाखिल की थी. यह अपील भी 19 अप्रैल 2023 को निस्तारित कर दी गई है और डीएम ने मकान को कुर्क करने का आदेश बरकरार रखा था. इसी आदेश के क्रम में भदोही पुलिस के इंस्पेक्टर विपिन सिंह और सब इंस्पेक्टर अविनाश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम जॉर्ज टाउन थाने पर पहुंची थी. वहां से जॉर्ज टाउन पुलिस को साथ लेकर पुलिस टीम अल्लापुर पहुंची थी, जिसके बाद मकान में बचे सामान को बाहर निकालने के बाद भदोही पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है. सुरियांवा थाने में तैनात इंस्पेक्टर विपिन सिंह के मुताबिक माफिया विजय मिश्रा के गुर्गे गिरधारी पाठक के झलवा में स्थित मकान को भी गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया जाएगा.
.Tags: Allahabad news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 02, 2023, 15:41 IST



Source link