[ad_1]

आदित्य कृष्ण/अमेठी: वर्तमान में खेती-किसानी को लेकर नई नई तकनीक आ चुकी है. जिसको अपनाकर किसान कम समय और कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. वहीं, अमेठी में किसान पारंपरिक खेती के साथ सब्जी की खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं. किसान अलग-अलग मौसम की सब्जियां तैयार कर मुनाफा कमा रहे हैं. अमेठी में एक ऐसे किसान हैं जो पारंपरिक खेती के साथ-साथ सब्जियों की खेती कर मुनाफा कमाते हैं.

हम बात कर रहे हैं अमेठी जनपद के संग्रामपुर क्षेत्र के जरौटा गांव के रहने वाले किसान बृजेश मिश्रा की. किसान बृजेश मिश्रा MA तक पढ़े लिखे हैं. वो अलग-अलग सब्जियों की खेती करते हैं और उससे वह मुनाफा कमाते हैं. इसके साथ ही वह अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा है. विभाग की तरफ से भी उन्होंने समय-समय पर किसानों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग गांव में भेजा जाता है.

अलग-अलग सब्जियों की मौसम के हिसाब करते हैं खेतीकिसान बृजेश मिश्रा के खेत में कद्दू, टमाटर, लौकी, तरोई, भिंडी, मिर्च, धनिया के साथ मौसम के हिसाब से सब्जियां तैयार होती हैं और एक सीजन में हुए लाखों रुपये का मुनाफा कमाते हैं. वर्तमान समय में भिंडी का सीजन है तो ऐसे में बृजेश मिश्रा करीब चार से पांच बाई में भिंडी की सब्जी की खेती तैयार किए हुए हैं.

अन्य किसानों को दी प्रेरणाबातचीत में किसान बृजेश मिश्रा ने बताया कि वह करीब 15-16 बीघे में सब्जी की खेती करते हैं और सब्जी की खेती में उन्हें अच्छा खासा मुनाफा होता है. उन्होंने कहा,  ‘सब्जी की खेती से फायदा है. मैं अन्य किसानों को कहना चाहता हूं कि पारंपरिक खेती के साथ सब्जी की खेती करें और मुनाफा कमाएं. आपको बता दें कि बृजेश मिश्रा ने कहा कि उन्हें समय-समय पर विभाग की तरफ से मदद मिलती है. पहले उन्होंने छोटे स्तर पर खेती शुरू की थी. लेकिन आज वह बड़े स्तर पर खेती कर रहे हैं’.
Tags: Agriculture, Local18FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 10:34 IST

[ad_2]

Source link