UP Constable Exam Preparation Books: यूपी में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्तियां निकली हैं. इसके लिए युवाओं को जोरों-शोरों से तैयारी में जुट जाना चाहिए. फिलहाल जिन्होंने भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर लें, क्योंकि आवेदन की मियाद जल्द ही समाप्त होने वाली है. इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी भी तेजी से जारी रखनी चाहिए, क्योंकि इसका आयोजन फरवरी माह में किया जा सकता है. ऐसे में तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है.

बहरहाल युवा लगातार परीक्षा की तैयारी के लिए किताबों को लेकर जानकारी सर्च कर रहे हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं यूपी कांस्टेबल परीक्षा के लिए कुछ किताबें, जो आपकी तैयारी में मदद कर सकती हैं. यह किताबें लोकप्रिय भी हैं और विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और कोचिंग संस्थानों द्वारा भी इन्हें पढ़ने की सलाह देते हैं.

तैयारी में काम आएंगी किताबेंबता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल नोटिफिकेशन के अनुसार लिखित परीक्षा में सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान और मानसिक अभिरूचि एवं तार्किक क्षमता जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. इन विषयों के लिए कुछ अहम किताबों की जानकारी यहां दी जा रही है-

सामान्य हिन्दी – यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सामान्य हिन्दी विषय की तैयारी के लिए आप ल्यूसेंट की सामान्य हिन्दी की पुस्तक का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा रामबाण सामान्य हिन्दी की किताब में उपलब्ध क्वेश्चन बैंक औऱ प्रैक्टिस पेपर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता – यह सबसे अहम विषय है, जिसका स्कोर आपका सेलेक्शन तय कर सकता है. इसी में अधिकतर अभ्यर्थी अच्छा स्कोर नहीं कर पाते हैं. गणित की तैयारी के लिए आप आरएस अग्रवाल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्वांटिटेटिव अप्टीट्यूड या फिर इसी पब्लिकेशन की नवीन अंकगणित का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा एस चांद की न्यूमेरिकल एबिलिटी 18 डेज वंडर भी काफी लोकप्रिय ऑप्शन है.

सामान्य ज्ञान – सामान्य ज्ञान के लिए अरिहंत अथवा ल्यूसेंट की सामान्य ज्ञान पढ़ना उम्मीदवारों के लिए काफी हो सकता है. या फिर वह चाहें तो किरन एक्सपर्ट्स की सामान्य ज्ञान के लिए वन लाइनर अप्रोच की भी मदद ले सकते हैं.

मानसिक अभिरूचि एवं तार्किक क्षमता – इसकी अच्छी प्रैक्टिस से आप इस सेक्शन में अच्छा – खासा स्कोर कर सकते हैं और अपना सेलेक्शन पक्का कर सकते हैं. इसके लिए आप एस चांद की सामान्य बुध्दि एवं तर्कशक्ति परीक्षण, आरएस अग्रवाल की मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंग या फिर अरिहंत की ल्यूसेंट रीजनिंग की किताब की मदद ले सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार किसी मार्गदर्शक, टीचर या फिर कोचिंग संस्थान से सलाह लेकर भी स्टडी मटेरियल ले सकते हैं, या फिर स्थापित कोचिंग के नोट्स भी तैयारी में खूब काम आ सकते हैं. साथ ही साथ ध्यान दें कि पिछले साल के पेपर सॉल्व करें और अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दें, सेलेक्शन के लिए यही आपके रामबाण साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-UP Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कितने नंबर लाने पर होंगे पास, जानें पिछली भर्ती का कट ऑफUP Constable Bharti 2024: यूपी कांस्टेबल भर्ती को लेकर बोर्ड ने जारी की चेतावनी, अगर किया ये काम, तो होगी कार्रवाई
.Tags: Constable, Constable recruitment, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 22:05 IST



Source link