T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. ICC का ये मेगा इवेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत की भिड़ंत 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में होगी. ऐसे तीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के प्रबल दावेदार हैं. टीम इंडिया के ये तीनों ही धुरंधर विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं. 
1. ऋषभ पंत 
दिसंबर 2022 में भीषण कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद रिकवरी कर ऋषभ पंत ने IPL 2024 में करिश्माई वापसी की. ऋषभ पंत IPL 2024 में अपने उसी पुराने टच में नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत विकेट के पीछे और विकेट के आगे हिट साबित हो रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर ऋषभ पंत के वही पुराने तेवर देखने को मिल रहे हैं. IPL 2024 में ऋषभ पंत चौके और छक्कों की बरसात कर रहे हैं. ऋषभ पंत ने IPL 2024 के 6 मैचों में 157.72 के स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत IPL 2024 में दो अर्धशतक लगा चुके हैं. ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुना जा सकता है. ऋषभ पंत टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हैं. ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुटे हैं. ऋषभ पंत बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह विकेटकीपिंग और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में उतरकर बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. उनके पास काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.   
2. केएल राहुल
केएल राहुल को अगर टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जाए, तो टीम इंडिया को जबर्दस्त फायदा होगा. केएल राहुल ऋषभ पंत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. राहुल अगर टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग करते हैं, तो ऋषभ पंत की जगह किसी एक्स्ट्रा ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है, जो टीम इंडिया को और भी ज्यादा बैलेंस देगा. केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं. टीम इंडिया में राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर काफी कामयाबी मिली, जिससे उन्हें आईपीएल में लखनऊ टीम का कप्तान बनने का मौका मिला. केएल राहुल ने IPL 2024 के 5 मैचों में 137.50 के स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए हैं. केएल राहुल IPL 2024 में 1 अर्धशतक लगा चुके हैं.  
3. ईशान किशन
ईशान किशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं. बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बेहद खतरनाक माना जाता है. IPL में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने कई मैच विनिंग पारियां खेलीं हैं. ईशान किशन ने 96 IPL मैचों में 2485 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 16 अर्धशतक भी जमाए हैं. ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अब तक 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. ईशान किशन ने इसके अलावा 2 टेस्ट मैच भी खेले हैं. ईशान किशन के शानदार फॉर्म देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है और वह रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं.



Source link