लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कौशांबी और कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. सपा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर शुक्रवार को दो उम्मीदवारों की लिस्ट शेयर की. इसके अनुसार कौशांबी से पुष्‍पेन्‍द्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को उम्मीदवार घोषित किया गया है. कौशांबी सीट आरक्षित है.

पुष्पेंद्र सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं. इंद्रजीत सरोज कौशांबी जिले के मंझनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. कौशांबी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. इस सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद विनोद सोनकर को फिर से उम्मीदवार बनाया है.

कुशीनगर में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा और इस सीट पर सपा ने पिंटू सैंथवार को बीजेपी के सांसद विजय कुमार दुबे के मुकाबले मैदान में उतारा है. पिंटू सैंथवार 2022 में देवरिया विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. उनके पिता दिवंगत जन्मेजय सिंह बीजेपी से देवरिया के विधानसभा सदस्य रहे हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य को बड़ा झटका इंडी गठबंधन ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बड़ा झटका दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इंडी गठबंधन से कुशीनगर से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी लेकिन समाजवादी पार्टी ने कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य के अरमान धुल गए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार कोशिश में जुटे थे कि उनके लिए कुशीनगर की सीट छोड़ दी जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पप्पू यादव के ऑफिस में छापेमारी, अधिकारियों से उलझे, पूछा- ऑर्डर दिखाइये, काम नहीं आई दलील

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया था कि वह इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं और वह राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भी लगातार शामिल होंगे. अब सपा ने कुशीनगर से अपना प्रत्याशी उतार दिया है. अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार बड़े नेता है. पूरे इलाके में सैंथवार बिरादरी बहुत बड़ी संख्या में है. कुशीनगर, संतकबीर नगर, और महाराजगंज जिलों में सैंथवार बिरादरी को बहुत मजबूत माना जाता है.
.Tags: Loksabha Election 2024, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 19:07 IST



Source link