Shubman Gill IPL Records: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होना है. एक तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी तक सीजन में अजेय है तो दूसरी तरफ गुजरात की टीम को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में गुजरात की टीम इस मैच को जीतकर विजयी लय हासिल करना चाहेगी. हालांकि, राजस्थान के खिलाफ गुजरात की टीम को जीत दर्ज करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. इस मैच में शुभमन गिल के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी होगा.
डेविड वॉर्नर की होगी बराबरी 
2022 में गुजरात टाइटंस में शामिल होने से पहले 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू करने वाले शुभमन गिल के नाम अब तक खेले गए 96 मैचों की 93 पारियों में 2973 रन हैं. उन्हें आईपीएल में 3000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 27 रनों की जरूरत है. अगर वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में इतने रन बनाने में सफल रहे तो वह डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने अपनी 94वीं पारी में 3000 रन का आंकड़ा छुआ था. गिल की भी यह 94वीं पारी होगी.
गेल-राहुल के क्लब में एंट्री 
शुभमन 3000 रन का आंकड़ा छूते ही आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे. आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल के नाम है, जो केकेआर, आरसीबी और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. गेल को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 75 पारियों की जरूरत पड़ी. दूसरे स्थान पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 80 पारियों में 3000 आईपीएल रन बनाए हैं. बतौर भारतीय बल्लेबाज राहुल सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं.
IPL में सबसे तेज 3000 रन
क्रिस गेल – 75 पारियां केएल राहुल – 80 पारियांडेविड वॉर्नर – 94 पारियांसुरेश रैना – 103 पारियांएबी डिविलियर्स – 104 पारियांअजिंक्य रहाणे – 104 पारियां 



Source link