नई दिल्ली. नोएडा स्थित एक बीपीओ कंपनी के कर्मचारी को बिहार के दरभंगा से दिल्ली की फ्लाइट में विलंब कराने के प्रयास में विमान में बम होने की कथित तौर पर झूठी सूचना देने के लिए गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को फ्लाइट में सवार होने के लिए देरी हो रही थी. ऐसे में उसने विमान में बम होने की झूठी सूचना दी. बम की सूचना से हड़कंप मच गया.

पुलिस के मुताबिक, बिहार के सुपौल के रहने वाले जय कृष्ण कुमार मेहता को 24 जनवरी को दरभंगा से शाम 4:30 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी थी. लेट होने की वजह से कृष्ण कुमार की फ्लाइट छूट गई. ऐसे में गुस्से में उसने फर्जी कॉल करके फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना दी. फ्लाइट में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया. दरभंगा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तत्काल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना दी. आनन-फानन में दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई.

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर विमान के उतरने के बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया और उन्हें एक खाली जगह पर ले जाकर उनकी तलाशी ली गयी लेकिन कोई बम नहीं मिला.

गुरुग्राम में भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्जगुरुग्राम के उद्योग विहार थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया क्योंकि उसने विमानन कंपनी के वहीं के कॉल सेंटर में सूचना दी थी. दिल्ली पुलिस ने भी एक अलग मामला दर्ज किया है क्योंकि आईजीआई हवाईअड्डा उसके अधिकार क्षेत्र में आता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के बाद उसे गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया.

2 राज्यों की पुलिस के घेरे में आरोपी पुलिस बिहार के सुपौल के रहने वाले जय कृष्ण कुमार मेहता को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम के उद्योग विहार थाने में भी मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में कार्रवाई होना तय है. इधर, दिल्ली पुलिस ने भी एक अलग मामला दर्ज किया है क्योंकि आईजीआई हवाईअड्डा उसके अधिकार क्षेत्र में आता है. अब आरोपी दो राज्यों की पुलिस के घेरे में है.
.Tags: Bizarre news, Darbhanga new, Noida news, Supaul NewsFIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 20:52 IST



Source link