कानपुर. खुद को नायब तहसीलदार बताकर अफसरों और कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंकने वाले फर्जी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ में युवक ने बताया है कि उसकी अच्छी शादी हो जाए, इसके लिए वह खुद को नायब तहसीलदार पद पर नियुक्ति होने की बात बताता था. कानपुर देहात जिला प्रशासन को सूचना मिली कि जिले में एक नायब तहसीलदार वीआईपी सुविधाओं का लाभ ले रहा है.

वह कानपुर देहात में पिछले 8 दिनों से फर्जी नायब तहसीलदार बनकर घूमता रहा. जनपद के सर्किट हाउस में भी रुका और सरकारी व्यवस्थाओं का लाभ उठाया. इसके बाद अफसरों को शक होने पर उससे पूछताछ की गई. वह पहले झूठ बोलता रहा, बाद में अधिकारियों को सारी सच्चाई बता दी.

फतेहपुर का रहने वाला है युवकमामले का खुलासा होने के बाद तहसीलदार अकबरपुर को पूरे मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान रोहित मिश्रा निवासी फतेहपुर के रूप में हुई है. रोहित ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी की बातचीत चल रही है. रोहित ने लड़की वालों को खुद को नायब तहसीलदार बता रखा है. उसने यहां के अधिकारियों को भी कलेक्ट्रेट ज्वॉइन करने की बात कही थी. उसने कर्मचारियों को बताया था कि उसको डीएम कानपुर देहात से मुलाकात करनी है. उसकी तैनाती भोगनीपुर तहसील में हुई है.

ये भी पढ़ें: ‘धीरेंद्र शास्त्री डरते नहीं, मैं मानती हूं…’ जया किशोरी के बाद इस खूबसूरत मोटिवेशनल स्‍पीकर ने कही दिल की बात

जब डीएम से मुलाकात नहीं हुई तो शाम को वह माती सर्किट हाउस पहुंच गया था. एएसपी राजेश पांडे ने बताया कि कानपुर देहात जिला प्रशासन की तरफ से रवीन्द्र कुमार मिश्र नायब तहसीलदार अकबरपुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि 1 युवक फर्जी नायाब तहसीलदार बनकर घूम रहा है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है.
.Tags: Crime News, Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 09:25 IST



Source link