अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है. वहीं इस परीक्षा में मुस्लिम बेटियों ने भी बाजी मारी है .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की आरफा खान ने सिविल सेवा परीक्षा में 111 वीं रैंक स्थान हासिल किय है. खास बात ये है कि आरफा खान ने सेल्फ स्टडी के दम पर ये मुकाम हासिल किया है.

आरफा ने बताया कि वो 3 साल से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. घर पर रहकर न्यूज पेपर और किताबों से पढ़ाई कर उन्होंने UPSC परीक्षा पास की. वह हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी. सिविल सर्विस परीक्षा के लिए ही उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ी और फिर तैयारियों में जुट गई. आरफा की स्कूलिंग भी वाराणसी से ही हुई है और वह आईटी बीएचयू से कम्प्यूटर साइंस से बीटेक है.

पिता चलाते हैं क्रॉकरी की दुकानगौरतलब है कि आरफा वाराणसी के कोयला बाजार इलाके की रहने वाली है. आरफा के पिता की दालमंडी में क्रॉकरी की दुकान है और उनका भाई मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं.

शाश्वत ने हासिल की 121 वीं रैंकआरफा के अलावा काशी के होनहार छात्र शाश्वत अग्रवाल ने भी यूपीएससी परीक्षा में 121 वीं रैंक हासिल की है. शाश्वत फिलहाल दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे . आरफा की तरह शाश्वत ने भी सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया है. शाश्वत अग्रवाल के पिता राजेश अग्रवाल वाराणसी के प्रतिष्ठित व्यवसायी है.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 22:40 IST



Source link