[ad_1]

आगरा. अब आगरा में ट्रैफिक पुलिस का सिपाही सिर्फ यातायात संचालन का काम करेगा. अब ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के पास चालान काटने की पावर खत्म कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस का सिपाही अब न चालान कर सकेगा और न ही किसी की गाड़ी में से जबरदस्ती चाबी निकाल सकता हैं. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक अली अब्बास ने दी है.डीसीपी ट्रैफिक अली अब्बास ने बताया कि आगरा में ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने के लिए आगरा कमिश्नरेट पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. पहले ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियो से चालान करने की पॉवर थी, अब वह खत्म कर दी गई हैं. अब ट्रैफिक पुलिस के सिपाही सिर्फ यातायात व्यवस्था सही करने का काम करेंगे. चालान करने की पॉवर अब सिर्फ टीआई और टीएसआई को होगी. यदि कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो उस स्थिति में उसका चालान यातायात निरीक्षक अथवा उप निरीक्षक ही करेंगे. इसके अलावा चालान के दौरान किसी भी तरह का कैश हस्तांतरण नहीं होगा.
चालान की राशि शमन शुल्क यातायात पुलिस लाइन में ही जमा कराना होगा. यह ई-चालान या कोर्ट के माध्यम से ही होगा. वहीं नियमों का उल्लंघन पर स्मार्ट सिटी के कैमरों से वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इस नियम के लागू होने से रिश्वत और वाहन स्वामियों से बदसलूकी की शिकायतों पर विराम लगने की उम्मीद है..FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 12:16 IST

[ad_2]

Source link