बलिया/सनंदन उपाध्याय. सांप का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के होश उड़ जाते हैं. उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सांपों से नहीं डरते. बल्कि वो उन्हें आसानी से पकड़ लेते हैं. उन्हें पता होता है कि सांप को कैसे कंट्रोल करना है. कई लोग सांप को उसके फन से पकड़ते हैं, लेकिन यह खतरनाक हो सकता है. स्नेक रेस्क्यू एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि सांप को उसकी पूंछ से ही पकड़ना चाहिए.

उत्तर प्रदेश के बलिया के विक्रम वर्मा सांप पकड़ने में माहिर हैं. खतरनाक व विषैले सांपों को विक्रम आसानी से अपने कब्जे में कर लेते हैं. अगर उनको कोई सांप पकड़ते हुए देखता है तो यही कहता है कि विक्रम और सांप के बीच में दोस्ती है. विक्रम को विषधरों से डर नहीं लगता है. वो गांव, खंडहरों, खेत-खलिहान में निकलने वाले जहरीले सांपों को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ देते हैं. विक्रम बचपन से ही सांप पकड़ते आ रहे हैं. यह कार्य उन्होंने अपने बड़े पापा से सीखा है. विक्रम अभी तक अनगिनत सांपों को पकड़ चुके हैं.

आबादी से दूर जंगल में छोड़ देते हैं सांप

विक्रम वर्मा ने कहा कि सांप पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. अज्ञानता में लोग उन्हें देखते ही मार देते हैं. सांप तो खुद आदमी से डरते हैं, लेकिन यह बात इंसान नहीं समझता और वो उसे अपने लिए खतरा मानता है. मैंने अभी तक अनगिनत कोबरा (नाग) सांप पकड़े हैं और उन्हें बस्ती से दूर ले जा कर छोड़ देता हूं. मैंने अभी कुछ सांपों को पकड़ कर रखा है, जिनको जल्दी ही सुनसान जगह पर छोड़ दूंगा. सांपों को सुरक्षा एवं समाजसेवा के भाव से पकड़ता हूं. बाद में उनको ऐसी जगह पर छोड़ देता हूं जहां आबादी न हो.

अपने बड़े पापा से सीखा सांप पकड़ना  

स्नेक रेस्क्युअर विक्रम ने बताया कि पर्यावरण में फैले विषैले गैसों को सांप अपने अंदर ले लेते हैं और उसको कार्बन डाइऑक्साइड में बदलने का महत्वपूर्ण काम करते हैं. वर्ष 2004 से मेरे बड़े पापा सांप पकड़ते आ रहे हैं. उस समय हमलोग छोटे-छोटे थे. उनको ऐसा करते देख कर मुझे सांपों से लगाव सा हो गया. अब मेरा उद्देश्य सांप बचाना है.

विक्रम ने बताया कि एक बार जहरीले सांप को पकड़ते वक्त उनको स्नेकबाइट का शिकार होना पड़ा था. लेकिन कभी-कभी सांप ड्राई बाइट भी करता है. वो तब ज्यादा मात्रा में जहर नहीं छोड़ता है. बीते आठ वर्षों में वो लगभग 5,000 सांपों को पकड़ कर उन्हें जंगल में छोड़ चुके हैं.
.Tags: Ballia news, Local18, Snake Rescue, Snakebite, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 11:17 IST



Source link