Rohit Sharma vs Delhi Capitals: आईपीएल 2024 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन की पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए इस मैच में रोहित 1 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए, लेकिन इतने रन के साथ ही उन्होंने विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के स्पेशल क्लब में जगह बना ली. रोहित ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के जमाए. उन्होंने 180 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ इस मैच में बल्लेबाजी की.
कोहली-वॉर्नर के क्लब में रोहित की एंट्री
रोहित शर्मा ने इस मैच में 49 रन की पारी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही रोहित डेविड वॉर्नर और विराट कोहली के बाद तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में दो टीमों के खिलाफ 1000+ रन बनाए हैं. वॉर्नर ने पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ यह कमाल किया है. विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह कारनामा करने में कामयाब हुए हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 1000+ रन बनाए हैं.



Source link