Riyan Parag Shot: राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल 2024 में तहलका मचा रखा है. पहले ही दो अर्धशतकीय पारियां खेल चुके रियान पराग ने गुजरात को भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का स्वाद चखाया. इस बीच उनका हेलीकॉप्टर शॉट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद फैंस को धोनी की याद आ गई. पराग ने आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी हाफ सेंचुरी ठोकी और खराब शुरुआत के बाद मैच में जान डाल दी. 
4 सीजन नहीं चमके रियान
साल 2019 में रियान पराग ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था. लेकिन अपनी बल्लेबाजी से छाप नहीं छोड़ पाए. लेकिन आईपीएल 2024 की शुरुआत ही पराग ने ताबड़तोड़ अंदाज में की. उन्होंने पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ 43 रन की तेज तर्रार पारी को अंजाम दिया. इसके बाद दिल्ली के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी खेल दी. लगातार दूसरी फिफ्टी रियान पराग ने मुंबई के खिलाफ ठोकी थी. अब गुजरात की टीम को भी अपने धुआंधार बल्लेबाजी का मजा चखा दिया. उन्होंने 48 गेंद में 78 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के लगाए. इस बीच उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर चौका बटोरा. 
 (@TravisbickleCSK) April 10, 2024

संजू सैमसन का बोला बल्ला 
राजस्थान की टीम इस सीजन विजय रथ पर नजर आ रही है. टीम ने लगातार चार मुकाबलों में जीत दर्ज की. जिसमें कप्तान संजू सैमसन ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. संजू ने गुजरात के खिलाफ मुश्किल समय में शानदार अर्धशतक ठोका. 38 गेंद में संजू सैमसन ने 68 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. सैमसन और रियान पराग क पारियों की बदौलत राजस्थान की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 196 रन टांग दिए. 
GT की शानदार शुरुआत
गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मेहमान टीम की शुरुआत शानदार थी, पॉवर प्ले में टीम को दो अहम विकेट हासिल हो गए थे. लेकिन संजू सैमसन और रियान पराग ने टीम का खेल बिगाड़ दिया. इसके बाद 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय भी टीम ने शानदार शुरुआत कर ली है. शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली. गुजरात को पिछले दो मैच में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. 



Source link