हाइलाइट्ससमाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर पेच अभी भी फंसा हुआ हैसीट शेयरिंग से पहले राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर पेच अभी भी फंसा हुआ है. कई दौर की बातचीत के बाद भी सीटों फैसला नहीं हो सका है. यही वजह है कि अखिलेश यादव ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि समाजवादी लोग राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में तब तक शामिल नहीं होंगे जब तक कि सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं होता. गौरतलब है कि अखिलेश यादव आज अमेठी पहुंच रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने वाले थे. लेकिन अब वे इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे.

मीडिया से बातचीत में कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो जाएगा, तब तक समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ कई दौर की बातचीत चल चुकी है. कई सूचियां उधर से आई हैं और कई सूचियां इधर से भी गई है. लिहाजा जब तक सीटों पर फैसला नहीं होता समाजवादी पार्टी इस यात्रा में शामिल नहीं होगी.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर सवालउधर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए. उन्हीने कहा कि 2024 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. संविधान को बचाने का चुनाव है. भाईचारा बढ़ाने का चुनाव है. भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा धोखा दिया है. आखिर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 6 महीने पहले क्यों नहीं हुई? उद्योगपति तो पहले भी आ सकते थे. अब क्योंकि चुनाव सामने आ गया है, इनको वोट चाहिए, इसलिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो रही है. सवाल यह भी है कि पिछले 3 ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी से  कितनी नौकरियां मिली है सरकार क्यों नहीं बताती है.

स्वामी प्रसाद मौर्य पर कही ये बातस्वामी प्रसाद मौर्य और हाल के दिनों में हो रहे इस्तीफों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लाभ लेने के लिए हर कोई आता है, लेकिन मौके पर कौन टिकता है. किसी के मन में क्या है यह कौन बताएगा? क्या ऐसी कोई मशीन है जिससे पता चल पाए कि किसके मन में क्या चल रहा है? लाभ लेकर तो हर कोई चला ही जाता है.
.Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 12:53 IST



Source link